नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में गुरुवार को अकादमिक परिषद (एसी) और कार्यकारी परिषद (ईसी) के सदस्य पद पर शिक्षकों को चुनने के लिए मतदान हुआ. एसी के लिए 83.5 प्रतिशत और ईसी के लिए 82.5 शिक्षकों ने मतदान किया. मतदान के लिए डीयू के विभिन्न कॉलेजों में 42 केंद्र बनाए गए थे. मतों की गणना शुक्रवार को सुबह 10 बजे से होगी. ईसी के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए जाएंगे. एसी के परिणाम शनिवार तक जारी होने की उम्मीद है. एसी के 26 पदों के लिए 40 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. ईसी के दो पदों के लिए पांच शिक्षक उम्मीदवार मैदान में हैं. गुरुवार को 10 बजे से एसी और ईसी चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ, जो शाम 3.30 बजे तक चला.
एसी चुनावों में प्रिफरेंस वोटिंग: डीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि एसी के लिए सूची में कुल 10186 मतदाता थे, जिनमें से 8507 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ईसी के लिए कुल 10630 मतदाता थे, जिनमें से 8768 शिक्षकों ने मतदान किया. एसी में चार पद, विभाग के प्रोफेसरों के लिए और चार महिलाओं के लिए आरक्षित होते हैं. विभाग से छह उम्मीदवार मैदान में है. 12 महिला शिक्षक चुनाव लड़ रही हैं. एसी चुनावों में प्रिफरेंस वोटिंग होती है और मतगणना भी उसी अनुरूप की जाती है.
![ईसी के लिए कुल 10630 मतदाताओं में से 8768 ने किया मतदान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/23491357_th.jpg)
इंटेक, एएडीटी व डीटीएफ में कडा मुकाबला: ईसी और एसी चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ), एकेडमिक फार एक्शन एंड डेवलपमेंट दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (एएडीटी), डेमाक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ), इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक) के बीच मुकाबला है. एनडीटीएफ ने ईसी के लिए प्रो. सुनील शर्मा को दूसरी बार मैदान में उतारा है. एसी में डॉ. हरेंद्र तिवारी, डॉ. धनपाल सिंह, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. रति ढिल्लो, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. विवेक चौधरी, डॉ. अश्विनी सिहवाल और डॉ. पदम परिहार को प्रत्याशी बनाया है. एएडीटीए ने ईसी के लिए प्रो. रिचा राज को और एसी में डॉ. ममता चौधरी, डॉ. राम किशोर यादव, प्रो. तेज नारायण ओझा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. पवन कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
![एसी के चुनाव में कुल 10186 मतदाता में से 8507 ने किया मतदान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/23491357_thu.jpg)
जबकि दूसरी ओर डीटीएफ ने ईसी में मिथुराज धुसिया, एसी में डॉ. मुनामी सिन्हा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अनुमेहा मित्रा और डॉ. जीतेंद्र मीणा को प्रत्याशी बनाया है. इंटेक ने एसी में प्रो. नीलम और डॉ. लतिका गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में एनडीटीएफ के आठ, एएडीटीए के चार, डीटीएफ के तीन और इंटेक के दो एसी सदस्य हैं. शेष 9 सदस्य निर्दलीय हैं या अन्य शिक्षक संगठनों के हैं. ईसी में वर्तमान में एनडीटीएफ का एक और एएडीटीए का एक सदस्य है.