मंडला में रेत लदा तेज रफ्तार डंपर पेड़ से टकराकर पलटा, ड्राइवर-हेल्पर की दर्दनाक मौत - MANDLA DUMPER OVERTURNED 2 DIED
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 28, 2024, 1:40 PM IST
मंडला: बम्हनी थाना क्षेत्र के ग्राम काता माल में रेत से भरा डंपर पलट जाने से 2 लोगों की मौत हो गई. घटना शुक्रवार-शनिवार की देर रात करीब 1 बजे की है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया. डंपर के ड्राइवर और हेल्पर की ट्रक में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. बम्हनी थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय ने बताया, "ग्राम काता माल से रेत लोड कर नरसिंहपुर जाने के लिए निकला डंपर क्रमांक एमपी 49 जीडी 9087 देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें ड्राइवर दीपक (21) पिता गोपाल लोधी निवासी हेमरा, नरसिंहपुर और हेल्पर प्रमोद (24) पिता महासिंह वर्मा पिपरिया, छिंदवाड़ा की मौत हो गई. घटना की जांच की जा रही है." सूचना मिलने पर मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बम्हनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है.