नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग हुई . वोटिंग के दौरान भी राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे. वहीं, पीएम मोदी ने बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया. विपक्ष पीएम मोदी के संगम में डुबकी लगाए जाने को हिंदुत्व का एजेंडा बता रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने विपक्ष पर पलटवार किया.
दिल्ली चुनाव की वोटिंग के दिन पक्ष-विपक्ष आमने सामने दिखे. हालांकि, जनता ने इस पर ध्यान नहीं देते हुए अच्छी संख्या में वोटिंग करने पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी डर गई है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने आगे कहा कि, आम आदमी पार्टी में हार की बौखलाहट नजर आ रही है. इसलिए वह बिना तथ्य और सबूतों के आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने में माहिर हैं और उनकी पार्टी हताश होकर ऐसा बयान दे रही है.
इस सवाल पर कि, दिल्ली के गांधीनगर विधानसभा और कुछ अन्य विधानसभा क्षेत्रों में फर्जी मतदाताओं के वोट डालने और वोटिंग नहीं होने के आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है. इस पर भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि, हार की डर से हताश होकर ऐसे अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि, जितना भ्रष्टाचार पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है जनता उसके खिलाफ वोट कर रही है. इस बार मतदाता आम आदमी पार्टी को उनके भ्रष्टाचार और कुशासन का जवाब देगी.
इस सवाल पर कि, विपक्ष पीएम मोदी के संगम में डुबकी लगाए जाने को भी हिंदुत्व का एजेंडा बता रही है. इस सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि, ये राइट ऑफ रिलीजन और आस्था की बात है.
उन्होंने कहा कि, कौन कब डुबकी लगाता है ये हर इंसान व्यक्तिगत तौर पर निर्णय लेता है. उन्होंने कहा कि, पीएम दिल्ली के वोटर नहीं हैं, फिर उनका महाकुंभ जाकर संगम में डुबकी लगाना एजेंडा कैसे हुआ. बता दें कि, पीएम मोदी ने आज बुधवार (05 फरवरी, 2025) को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, हर वर्ग के मतदाता में मतदान को लेकर दिखा जोश