नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार 5 फरवरी को मतदान संपन्न हो गया. अब 8 फरवरी को चुनाव नतीजे आएंगे. विधानसभा की कुल 70 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हालांकि, मतदान के अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं, क्योंकि शाम 6 बजे मतदान का समय खत्म होन के बाद भी पोलिंग बूथ पर वोटर्स कतार में लगे हुए थे.
मतदान खत्म होने के बाद मीडिया समूहों और पोल एजेंसियों की तरफ से किए गए एग्जिट पोल के अनुमान भी जारी हो गए हैं. जिसके मुताबिक, इस बार दिल्ली में उलटफेर हो सकता है और भाजपा की सरकार बन सकती है. एक-दो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा और AAP में कड़ी टक्कर हो सकती है.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज (Chanakya Strategies) के एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. अनुमान के मुताबिक, BJP को 39-44 सीटें मिल सकती हैं. जबकि AAP को 25-28 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने की संभावना है.
मैटराइज (Matrize) के एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक इस बार दिल्ली में BJP और AAP के बीच कड़ी टक्कर है. अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 35-40 सीटें, AAP को 32-37 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.
पोल एजेंसी पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. जिसके मुताबिक दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा को 51-60 सीटे मिलने का अनुमान है, जबकि AAP को 10-19 सीटें मिल सकती है.
P-Marq एग्जिट पोल
पोल एजेंसी P-Marq के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, लगातार तीसरी बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक, 'आप' को 39-49 सीटें मिल सकती हैं. वहीं भाजपा को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.
पीपुल्स इनसाइट (People's Insight) के एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो भाजपा को 40-44 सीटें मिल सकती हैं. सत्तारूढ़ AAP को 25-29 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.
JVC एग्जिट पोल
पोल एजेंसी जेवीसी (JVC) के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा को 39-45 सीटें मिल सकती हैं. जबकि AAP को 22-31 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
डीवी रिसर्च का एग्जिट पोल
- AAP - 26-34
- BJP- 36-44
- कांग्रेस - 0-0
Poll Diary का एग्जिट पोल
- BJP - 42-50
- AAP - 18-25
- कांग्रेस - 0-2
DU-CGS के सर्वे में AAP की सरकार
दिल्ली विश्वविद्यालय के वैश्विक अध्ययन केंद्र (CGS) के सर्वेक्षण में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, AAP को 44.90 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 41 सीटें मिल सकती हैं. जबकि भाजपा को 41 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 29 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. कांग्रेस का खाता भी खुलने की उम्मीद नहीं है.
बहुमत का आंकड़ा 36
इस बार दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है. कुल 70 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 36 सीटों की जरूरत होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को इस बार हैट्रिक की उम्मीद है. वहीं, भाजपा ने दिल्ली चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकी. कांग्रेस को भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. फिलहाल, दिल्ली की जनता का फैसला ईवीएम में कैद हो गया और अब 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि जनता ने किस पार्टी को अपना जनादेश दिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा, उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा सीट और तमिलनाडु में इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए.
दिल्ली की हॉट सीटें
- नई दिल्ली सीट: पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस की तरफ संदीप दीक्षित प्रत्याशी हैं.
- कालकाजी सीट: 'आप' की तरफ से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, भाजपा की तरफ से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा चुनाव मैदान में हैं.
- पटपड़गंज सीट: 'आप' की तरफ से अवध ओझा चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी और बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र नेगी से है.
- जंगपुरा सीट: पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मरवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी से है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की इन 10 हॉट सीट पर टिकी हैं सभी की नजरें