इरोड (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के इरोड पूर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 64.02 प्रतिशत मतदान हो चुका था. शांतिपूर्ण हुए मतदान में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
जिला कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी राजा गोपाल सुंकरा ने यह जानकारी दी. उन्होने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. बता दें कि इस उपचुनाव में 46 उम्मीदवार हैं, जिनमें 44 निर्दलीय हैं.
By-poll | Erode (East) records 64.02% and Milkipur records 65.25% voter turnout till 5 pm, as per Election Commission of India pic.twitter.com/AOdCglyoCx
— ANI (@ANI) February 5, 2025
वहीं प्रमुख विपक्षी दल अन्नाद्रमुक समेत विपक्षी दल उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे हैं . राज्य पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया. इरोड पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,546 मतदाता हैं और नौ मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि ब्राह्मण पेरिया अग्रहारम मतदान केंद्र पर एक ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान दस मिनट के लिए रोक दिया गया था. खराब मशीन को नई मशीन से बदल दिया गया है. एक महिला ने आरोप लगाया कि उसे वोट डालने से रोक दिया गया था क्योंकि किसी और महिला ने पहले ही उसका वोट डाल दिया था. इस पर थोड़ी हलचल हुई और महिला ने अधिकारियों से बहस भी की.
यह उपचुनाव कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलैंगोवन की 2024 में हुयी मृत्यु के कारण कराया गया है.