ETV Bharat / bharat

इरोड विधानसभा उपचुनाव : शांतिपूर्ण मतदान, शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने डाला वोट - ERODE EAST ASSEMBLY BYPOLL

तमिलनाडु के इरोड पूर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. यहां पर 46 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Peaceful voting in Erode assembly by-election
इरोड विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान (IANS)
author img

By PTI

Published : Feb 5, 2025, 6:31 PM IST

इरोड (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के इरोड पूर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 64.02 प्रतिशत मतदान हो चुका था. शांतिपूर्ण हुए मतदान में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

जिला कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी राजा गोपाल सुंकरा ने यह जानकारी दी. उन्होने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. बता दें कि इस उपचुनाव में 46 उम्मीदवार हैं, जिनमें 44 निर्दलीय हैं.

वहीं प्रमुख विपक्षी दल अन्नाद्रमुक समेत विपक्षी दल उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे हैं . राज्य पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया. इरोड पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,546 मतदाता हैं और नौ मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि ब्राह्मण पेरिया अग्रहारम मतदान केंद्र पर एक ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान दस मिनट के लिए रोक दिया गया था. खराब मशीन को नई मशीन से बदल दिया गया है. एक महिला ने आरोप लगाया कि उसे वोट डालने से रोक दिया गया था क्योंकि किसी और महिला ने पहले ही उसका वोट डाल दिया था. इस पर थोड़ी हलचल हुई और महिला ने अधिकारियों से बहस भी की.

यह उपचुनाव कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलैंगोवन की 2024 में हुयी मृत्यु के कारण कराया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2025: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, केजरीवाल, राहुल गांधी सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट, जानिए वोटिंग के बाद क्या कहा ?

इरोड (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के इरोड पूर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 64.02 प्रतिशत मतदान हो चुका था. शांतिपूर्ण हुए मतदान में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

जिला कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी राजा गोपाल सुंकरा ने यह जानकारी दी. उन्होने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. बता दें कि इस उपचुनाव में 46 उम्मीदवार हैं, जिनमें 44 निर्दलीय हैं.

वहीं प्रमुख विपक्षी दल अन्नाद्रमुक समेत विपक्षी दल उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे हैं . राज्य पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया. इरोड पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,546 मतदाता हैं और नौ मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि ब्राह्मण पेरिया अग्रहारम मतदान केंद्र पर एक ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान दस मिनट के लिए रोक दिया गया था. खराब मशीन को नई मशीन से बदल दिया गया है. एक महिला ने आरोप लगाया कि उसे वोट डालने से रोक दिया गया था क्योंकि किसी और महिला ने पहले ही उसका वोट डाल दिया था. इस पर थोड़ी हलचल हुई और महिला ने अधिकारियों से बहस भी की.

यह उपचुनाव कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलैंगोवन की 2024 में हुयी मृत्यु के कारण कराया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2025: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, केजरीवाल, राहुल गांधी सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट, जानिए वोटिंग के बाद क्या कहा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.