रतलाम: जावरा के हुसैन टेकरी में चेहल्लुम पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब - Hussain Tekri
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम जिले के जवारा में के हुसैन टेकरी शरीफ में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में चेहल्लुम पर्व मनाया गया. मान्यता है कि अंगारों पर चलने से प्रेत बाधाओं से मुक्ति मिलती है, जिसके लिए लोग बड़ी संख्या में जलते अंगारों पर चलने पहुंचे. पर्व मनाने जवारा देश-विदेश से भी लोग आए हैं.