नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ के मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद का है, जहां मैच प्रेजेंटेशन के बाद रोहित ओडिशा के सीएम के साथ फनी अंदाज में दिखे.
रोहित शर्मा ने ओडिशा के सीएम के साथ की मस्ती
रोहित शर्मा के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है और ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी के चाहने वाले भी इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो इस फनी वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ओडिशा के मुख्यमंत्री से पहले गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
मोहन चरण माझी का वीडियो देख हंस उठे फैंस
इसके बाद भारतीय कप्तान सीएम का हाथ हवा में उठाकर उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग सीएम के लिए तालियां बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं और सीएम एक विजेता की तरह मैदान पर मौजूद दर्शकों का अभिनंदन करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि मैच देखने पहुंचे फैंस भी इस सबको देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
Captain Rohit Sharma having fun with the Chief Minister of Odisha by raising his hand and congratulating him for the victory after the match ended.👌🏻😂 #INDvsENG
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 9, 2025
The most fun-loving personality @ImRo45 🐐🙇🏼♂️ pic.twitter.com/q94sU8DOel
कैसा रहा भारत बनाम इंग्लैंड मैच का हाल
आपको बता दें कि बीते रविवार को ओडिशा के कटक के बाराबती स्टेडियमें भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 304 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 44.3 ओवर में 33 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट खोकर 308 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने 12 चौके और 7 छक्कों के साथ 119 रनों की शतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी की है.
𝗔 𝘀𝘂𝗽𝗲𝗿 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝘁𝗼 𝘀𝗲𝗮𝗹 𝗮 𝘄𝗶𝗻 𝗶𝗻 𝗖𝘂𝘁𝘁𝗮𝗰𝗸! ✅
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia beat England by 4⃣ wickets in the 2nd ODI & take an unassailable lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/G63vdfozd5