ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी के साथ की जमकर मस्ती, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप - ROHIT SHARMA FUN WITH ODISHA CM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के बाद ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी के साथ मस्ती की.

Rohit fun with Mohan Charan Majhi
रोहित शर्मा और ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 10, 2025, 12:22 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 3:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ के मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद का है, जहां मैच प्रेजेंटेशन के बाद रोहित ओडिशा के सीएम के साथ फनी अंदाज में दिखे.

रोहित शर्मा ने ओडिशा के सीएम के साथ की मस्ती
रोहित शर्मा के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है और ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी के चाहने वाले भी इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो इस फनी वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ओडिशा के मुख्यमंत्री से पहले गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

मोहन चरण माझी का वीडियो देख हंस उठे फैंस
इसके बाद भारतीय कप्तान सीएम का हाथ हवा में उठाकर उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग सीएम के लिए तालियां बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं और सीएम एक विजेता की तरह मैदान पर मौजूद दर्शकों का अभिनंदन करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि मैच देखने पहुंचे फैंस भी इस सबको देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

कैसा रहा भारत बनाम इंग्लैंड मैच का हाल
आपको बता दें कि बीते रविवार को ओडिशा के कटक के बाराबती स्टेडियमें भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 304 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 44.3 ओवर में 33 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट खोकर 308 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने 12 चौके और 7 छक्कों के साथ 119 रनों की शतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी की है.

ये खबर भी पढ़ें : 4 भारतीय गेंदबाज जो पेसर से बने स्पिनर, लिस्ट में श्रीलंका का महान स्पिनर भी मौजूद

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ के मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद का है, जहां मैच प्रेजेंटेशन के बाद रोहित ओडिशा के सीएम के साथ फनी अंदाज में दिखे.

रोहित शर्मा ने ओडिशा के सीएम के साथ की मस्ती
रोहित शर्मा के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है और ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी के चाहने वाले भी इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो इस फनी वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ओडिशा के मुख्यमंत्री से पहले गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

मोहन चरण माझी का वीडियो देख हंस उठे फैंस
इसके बाद भारतीय कप्तान सीएम का हाथ हवा में उठाकर उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग सीएम के लिए तालियां बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं और सीएम एक विजेता की तरह मैदान पर मौजूद दर्शकों का अभिनंदन करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि मैच देखने पहुंचे फैंस भी इस सबको देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

कैसा रहा भारत बनाम इंग्लैंड मैच का हाल
आपको बता दें कि बीते रविवार को ओडिशा के कटक के बाराबती स्टेडियमें भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 304 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 44.3 ओवर में 33 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट खोकर 308 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने 12 चौके और 7 छक्कों के साथ 119 रनों की शतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी की है.

ये खबर भी पढ़ें : 4 भारतीय गेंदबाज जो पेसर से बने स्पिनर, लिस्ट में श्रीलंका का महान स्पिनर भी मौजूद
Last Updated : Feb 10, 2025, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.