शिवपुरी में हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर का कहर, कंटेनर चालक की मौत - Shivpuri News Hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर कलोथरा गांव के पास रेत से भरे डंपर और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कंटेनर के चालक की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार कंटेनर में चावल लोड था, जो कानपुर से मुंबई जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर का संतुलन बिगड़ने से वह अनियंत्रित हो गया और डंपर से टकरा गया. भिड़ंत के बाद ड्राइवर केबिन में काफी देर तक फंसा रहा. हादसे की जानकारी राहगीरों ने करैरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला. फिर एंबुलेस की मदद से तत्काल उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रेत से भरे डंपर को जब्त कर ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चालक के परिजनों को फोन पर हादसे की जानकारी दे दी है.