शिवपुरी में चलती बोलेरो में अचानक लगी आग, सवार 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला - बोलेरो में अचानक आग लगी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। खनियाधाना के गूडर रोड पर चलती हुई बोलेरो में अचानक आग लग गई. बोलेरो में सवार 7 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया, गनीमत रही कि बड़ा हादसे होने से टल गया. बता दें कि बोलेरो में सवार लोग टीकमगढ़ से खनियाधाना के ग्राम गूडर रिश्तेदारी में आए हुए थे. वहीं शुक्रवार की सुबह टीकमगढ़ लौटते समय खनियाधाना गूडर रोड पर ग्राम झूतरी के पास अचानक बोलेरो में चलते-चलते आग भड़क गई. बोलेरो में सवार सभी 7 लोगों को सुकशल बाहर निकाला गया. बोलेरो में आग लगती देख राहगीरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. वहीं जानकारी मिलने के बाद खनियाधाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है की गाड़ी में आग कैसे लगी. shivpuri fire news, People taken out safely from Bolero, sudden fire in bolero in shivpuri
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST