देवास वासियों का हाल जानने निकले खेड़ापति सरकार, देखें वीडियो - DEWAS LORD HANUMAN PRABHAT FERI
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 23, 2024, 3:36 PM IST
देवास: हनुमान अष्टमी पर सोमवार को शहर के 400 वर्ष पुराने प्राचीन खेड़ापति मंदिर से विशाल प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी शुरू होने के पहले खेड़ापति मंदिर में देवास विधायक पुत्र व आम जनता द्वारा हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई. उसके बाद यह विशाल प्रभात फेरी खेड़ापति मंदिर से शुरू हुई. शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों से होते हुए पुनः खेड़ापति मंदिर पहुंची. इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त जन इस विशाल प्रभात फेरी में ढोल, ताशे, नगाड़े की धुन पर नाचते, गाते, भजन करते मौजूद रहे. वहीं इस विशाल प्रभात फेरी का आम जनता ने चौक-चौराहों पर मंच लगाकर हार फूल, माला से स्वागत वंदन अभिनंदन भी किया. इस प्रभात फेरी में सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और शहर भ्रमण के बाद यह भव्य विशाल प्रभात फेरी खेड़ापति मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हो गई.