ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री उर्मिला की कार की टक्कर से एक मजदूर की मौत, एक घायल - MARATHI ACTOR URMILA KANETKAR

मुंबई में मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से टक्कर लग जाने से एक मजदूर की मौत हो गई.

Marathi actor Urmila Kothare and damaged car
मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे व क्षतिग्रस्त कार (IANS ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 15 hours ago

मुंबई : मुंबई के कांदिवली क्षेत्र में शनिवार भोर में मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से टक्कर लग जाने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में अभिनेत्री के अलावा उनका ड्राइवर भी घायल हुआ है.

उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब अभिनेत्री उर्मिला कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करने के बाद वापस घर लौट रही थीं. इसी कड़ी में समता नगर पुलिस थाने के अफसर के मुताबिक अभिनेत्री कोठारे की कार ने आधी रात्रि के बाद कांदिवली पूर्व इलाके में पोइसर मेट्रो स्टेशन के नीचे मेट्रो रेल के काम कर रहे दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी.

हादसे में एक मजदूर ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में अभिनेत्री और उनका ड्राइवर भी घायल हो गए हैं. हालांकि सही समय पर एयरबैग खुल जाने से वजह से उनकी जान बच गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ड्राइवर के द्वारा कार पर कंट्रोल खो देने की वजह से वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी. पुलिस ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभिनेत्री उर्मिला कोठारे ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मराठी में ‘‘दुनियादारी’’ और हिंदी में ‘‘थैंक गॉड’’ शामिल हैं.

वहीं मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे के पिता श्रीकांत कनेटकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "...कार उर्मिला के नाम पर पंजीकृत है. फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति अच्छी है..."

ये भी पढ़ें- घाटकोपर में मिनी वैन ने लोगों को कुचला, एक की मौत, कई घायल

मुंबई : मुंबई के कांदिवली क्षेत्र में शनिवार भोर में मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से टक्कर लग जाने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में अभिनेत्री के अलावा उनका ड्राइवर भी घायल हुआ है.

उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब अभिनेत्री उर्मिला कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करने के बाद वापस घर लौट रही थीं. इसी कड़ी में समता नगर पुलिस थाने के अफसर के मुताबिक अभिनेत्री कोठारे की कार ने आधी रात्रि के बाद कांदिवली पूर्व इलाके में पोइसर मेट्रो स्टेशन के नीचे मेट्रो रेल के काम कर रहे दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी.

हादसे में एक मजदूर ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में अभिनेत्री और उनका ड्राइवर भी घायल हो गए हैं. हालांकि सही समय पर एयरबैग खुल जाने से वजह से उनकी जान बच गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ड्राइवर के द्वारा कार पर कंट्रोल खो देने की वजह से वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी. पुलिस ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभिनेत्री उर्मिला कोठारे ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मराठी में ‘‘दुनियादारी’’ और हिंदी में ‘‘थैंक गॉड’’ शामिल हैं.

वहीं मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे के पिता श्रीकांत कनेटकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "...कार उर्मिला के नाम पर पंजीकृत है. फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति अच्छी है..."

ये भी पढ़ें- घाटकोपर में मिनी वैन ने लोगों को कुचला, एक की मौत, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.