ETV Bharat / bharat

ट्रांसजेंडर ने लेक्चरर पद पर किया ज्वाइन, बोलीं- संघर्ष के बाद यहां पर पहुंची - TRANSGENDER AS LECTURER

ट्रांसजेंडर ने कॉलेज में लेक्चरर पद पर किया ज्वाइन. वह कन्नड़ पढ़ाएंगी.

SK University
कृष्णदेवराय विश्वविद्यालय कर्नाटक (skuniversity.ac.in)
author img

By PTI

Published : 14 hours ago

बल्लारी : विजयनगर श्री कृष्णदेवराय विश्वविद्यालय में 27 वर्षीय केएन रेणुका पुजार की नियुक्ति के साथ ही वह कर्नाटक के किसी विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता के रूप में नियुक्त होने वाली पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि पुजार ने विश्वविद्यालय में कन्नड़ में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और इस महीने की शुरुआत में अतिथि व्याख्याता के रूप में नंदीहल्ली परिसर (पीजी केंद्र) में कन्नड़ विभाग में शामिल हुईं.

बल्लारी जिले के कुरुगोडु की रहने वाली पुजार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मैं बहुत खुश हूं. काफी संघर्ष के बाद मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं. विश्वविद्यालय ने मेरी बहुत मदद की है. मैंने 2018 में अपनी डिग्री पूरी की थी. मैंने 2022 में परास्नातक (एमए) पूरा किया और अतिथि व्याख्याता के रूप में काम कर रही हूं.’’ पुजार ने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता से समर्थन मिला, जिससे उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद मिली.

उन्होंने कहा कि उनका परिवार कृषि पृष्ठभूमि से है और उनके माता-पिता ने उन्हें जीवन में सफल होने के लिए शिक्षित किया. पुजार ने कहा, “जब मैंने एमए में दाखिला लिया तो पढ़ाई के दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने भी मेरी काफी मदद की. मुझे पढ़ाना पसंद है और मैं पीएचडी करना चाहती हूं और प्रोफेसर बनना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि ट्रांसजेंडर भी शिक्षा प्राप्त करें.”

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, पद के लिए आवेदन करने वाले तीस उम्मीदवारों में से पुजार के पास आवश्यक योग्यताएं और अच्छे अंक थे तथा उसने व्याख्यान में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके कारण समिति ने उनका चयन किया.

ये भी पढ़ें : बीमा रकम पाने के लिए पिता का मर्डर किया, बेटे ने सड़क पर फेंकी लाश

बल्लारी : विजयनगर श्री कृष्णदेवराय विश्वविद्यालय में 27 वर्षीय केएन रेणुका पुजार की नियुक्ति के साथ ही वह कर्नाटक के किसी विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता के रूप में नियुक्त होने वाली पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि पुजार ने विश्वविद्यालय में कन्नड़ में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और इस महीने की शुरुआत में अतिथि व्याख्याता के रूप में नंदीहल्ली परिसर (पीजी केंद्र) में कन्नड़ विभाग में शामिल हुईं.

बल्लारी जिले के कुरुगोडु की रहने वाली पुजार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मैं बहुत खुश हूं. काफी संघर्ष के बाद मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं. विश्वविद्यालय ने मेरी बहुत मदद की है. मैंने 2018 में अपनी डिग्री पूरी की थी. मैंने 2022 में परास्नातक (एमए) पूरा किया और अतिथि व्याख्याता के रूप में काम कर रही हूं.’’ पुजार ने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता से समर्थन मिला, जिससे उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद मिली.

उन्होंने कहा कि उनका परिवार कृषि पृष्ठभूमि से है और उनके माता-पिता ने उन्हें जीवन में सफल होने के लिए शिक्षित किया. पुजार ने कहा, “जब मैंने एमए में दाखिला लिया तो पढ़ाई के दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने भी मेरी काफी मदद की. मुझे पढ़ाना पसंद है और मैं पीएचडी करना चाहती हूं और प्रोफेसर बनना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि ट्रांसजेंडर भी शिक्षा प्राप्त करें.”

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, पद के लिए आवेदन करने वाले तीस उम्मीदवारों में से पुजार के पास आवश्यक योग्यताएं और अच्छे अंक थे तथा उसने व्याख्यान में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके कारण समिति ने उनका चयन किया.

ये भी पढ़ें : बीमा रकम पाने के लिए पिता का मर्डर किया, बेटे ने सड़क पर फेंकी लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.