ETV Bharat / business

लॉन्च हुआ ई-रुपी, UPI के जरिए हर रोज कर सकेंगे ₹50000 का पेमेंट - MOBIKWIK NEW PAYMENT SYSTEM

डिजिटल वॉलेट मोबिक्विक ई-रुपी का फूल वर्जन लॉन्च करने वाला पहला डिजिटल वॉलेट है.

Mobikwik New Payment System
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2025, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: डिजिटल वॉलेट मोबिक्विक (वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड) ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वॉलेट ई-रुपी (e₹) लॉन्च किया है. इसके लिए मोबिक्विक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और यस बैंक के साथ साझेदारी की है. मोबिक्विक ई-रुपी का पूर्ण संस्करण लॉन्च करने वाला पहला डिजिटल वॉलेट है. ई-रुपी वॉलेट अब मोबिक्विक के सभी एंड्रॉइड यूजर के लिए उपलब्ध है. यह सहज पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-मर्चेंट (P2M) लेनदेन को सक्षम बनाता है.

UPI QR को स्कैन किया जा सकता है
मोबिक्विक ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर किसी भी UPI QR कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. यह UPI पर पूरी तरह से इंटरऑपरेबल है. नए मोबिक्विक यूजर्स को ई-रुपी वॉलेट खोलने से पहले वीडियो KYC पूरी करनी होगी. फिलहाल ई-रुपी वॉलेट में रोजाना ट्रांजैक्शन की सीमा 50,000 रुपये है. ट्रांजैक्शन की सीमा 10,000 रुपये है और करेंसी का मूल्य 50 पैसे, 1, 2, 5, 10, 20, 50 रुपये है. ई-रुपी में 100, 200 और 500 रुपये उपलब्ध हैं.

कंपनी के एमडी ने क्या कहा?
मोबिक्विक के एमडी बिपिन प्रीत सिंह ने कहा- हमें उम्मीद है कि CBDC भारतीय रुपये को डिजिटल बनाएगा और डिजिटल अर्थव्यवस्था का और विस्तार करेगा. हमारा लक्ष्य भारत में ई-रुपी को अपनाना और कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना है.

सितंबर तिमाही के नतीजे कैसे रहे
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 3.59 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी को 6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 294 करोड़ रुपये हो गई. जुलाई-सितंबर 2023 में यह 207 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च भी बढ़कर 287 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में यह 196 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: डिजिटल वॉलेट मोबिक्विक (वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड) ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वॉलेट ई-रुपी (e₹) लॉन्च किया है. इसके लिए मोबिक्विक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और यस बैंक के साथ साझेदारी की है. मोबिक्विक ई-रुपी का पूर्ण संस्करण लॉन्च करने वाला पहला डिजिटल वॉलेट है. ई-रुपी वॉलेट अब मोबिक्विक के सभी एंड्रॉइड यूजर के लिए उपलब्ध है. यह सहज पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-मर्चेंट (P2M) लेनदेन को सक्षम बनाता है.

UPI QR को स्कैन किया जा सकता है
मोबिक्विक ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर किसी भी UPI QR कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. यह UPI पर पूरी तरह से इंटरऑपरेबल है. नए मोबिक्विक यूजर्स को ई-रुपी वॉलेट खोलने से पहले वीडियो KYC पूरी करनी होगी. फिलहाल ई-रुपी वॉलेट में रोजाना ट्रांजैक्शन की सीमा 50,000 रुपये है. ट्रांजैक्शन की सीमा 10,000 रुपये है और करेंसी का मूल्य 50 पैसे, 1, 2, 5, 10, 20, 50 रुपये है. ई-रुपी में 100, 200 और 500 रुपये उपलब्ध हैं.

कंपनी के एमडी ने क्या कहा?
मोबिक्विक के एमडी बिपिन प्रीत सिंह ने कहा- हमें उम्मीद है कि CBDC भारतीय रुपये को डिजिटल बनाएगा और डिजिटल अर्थव्यवस्था का और विस्तार करेगा. हमारा लक्ष्य भारत में ई-रुपी को अपनाना और कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना है.

सितंबर तिमाही के नतीजे कैसे रहे
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 3.59 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी को 6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 294 करोड़ रुपये हो गई. जुलाई-सितंबर 2023 में यह 207 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च भी बढ़कर 287 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में यह 196 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.