MP Raisen: गूगलवाड़ा के शतचंडी यज्ञ में शामिल हुए CM शिवराज, किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन - किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जिले के ग्राम गुगलवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यज्ञ और कथा में शामिल हुए. सीएम शिवराज ने शतचंडी यज्ञ के दर्शन कर परिक्रमा लगाई और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने कथा में मौजूद जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बेमौसम हो रही बारिश से किसानों की मूंग की फसल अगर खराब हुई हो तो हम सर्वे कराकर मुआवजा देंगे. बहनों को एक हजार रुपये महीने देने का काम हमारी सरकार कर रही है. इसके साथ ही ग्राम गुगलवाड़ा में तालाब निर्माण कराने के साथ ही अन्य काम कराने का आश्वासन सीएम शिवराज ने दिया.