आगर मालवा में बीच सड़क पर पूर्व विधायक के बेटे की पिटाई, थाने लेकर आई पुलिस - AGAR FORMER MLA SON BEATEN UP
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 12, 2025, 7:59 PM IST
आगर-मालवा: जिला मुख्यालय के छावनी नाका चौराहा पर उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के बेटे दीपक मालवीय ने जमकर उत्पात मचाया. मौके पर हंगामा होते देख बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित भीड़ ने पूर्व विधायक के बेटे दीपक मालवीय और उसके साथी की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान चौराहे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई. जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पूर्व विधायक के बेटे का बीच-बचाव किया. इसके बाद पुलिस उसे थाने में लेकर आई. जहां आगे की कार्रवाई जारी है. मामले में एएसआई विक्रम सिंह जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि "बीच रास्ते में वाहन खड़ा कर आवागमन बाधित करने को लेकर थाने पर लाया गया है."