सागर: वेलेंटाइन वीक के मौके पर सागर के एक मिशनरी स्कूल में चॉकलेट डे का आयोजन होना था, इसको लेकर बवाल हो गया. बच्चों के माता-पिता ने स्कूल पहुंचकर इस कार्यक्रम का विरोध किया. मामले की जानकारी लगने पर मंगलवार की सुबह कई हिंदूवादी संगठन के सदस्य भी स्कूल पहुंच गए और उन्होंने भी चॉकलेट डे कार्यक्रम पर विरोध जताया. विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया. स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि यह बच्चों को लव एंड शेयरिंग सिखाने के लिए ये पहल की गई थी.
क्या है पूरा मामला?
शहर के मकरोनिया इलाके में स्थित सेंट मैरी स्कूल में मंगलवार को चॉकलेट डे मनाए जाने का प्लान था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज सहित एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई. जिसमें बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल में चॉकलेट डे मनाए जाने के बारे में बात की जा रही थी. वायरल ऑडियो जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों तक पहुंचा तो वे सीधे स्कूल में आ धमके. उन्होंने इस कार्यक्रम पर आपत्ति जताई. कुछ हिंदूवादी संगठन भी स्कूल पहुंच गए और उन्होंने अभिभावकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
- सरकारी स्कूल में हो रही थी सरस्वती पूजा, दूसरी तरफ मैडम लगा रही थी फिल्मी गानों पर ठुमके
- बड़वानी जिले में 'झोपड़ी वाले स्कूल', आदिवासी क्षेत्रों में नौनिहालों का भविष्य दांव पर
विरोध प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम रद्द
इस विरोध प्रदर्शन के चलते स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया. सेंट मेरी स्कूल की प्रिंसिपल सजु जोवी ने कहा, "चॉकलेट डे का यह कार्यक्रम बच्चों के बीच लव और शेयरिंग की भावना बढ़ाने के लिए किया गया था. इस कार्यक्रम का कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था. अभिभावकों के आपत्ति जताने पर प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है और हमने तय किया है कि आगे से स्कूल में ऐसा कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा."