सागर: बुंदेलखंड भाजपा में चल रही आपसी खींचतान आसानी से रुकने वाली नहीं है. खासकर पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और मोहन यादव सरकार के मौजूदा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच की लड़ाई तो अब आमने सामने की लड़ाई हो गयी है. अब पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चुनौती वाले अंदाज में गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र में अपने बेटे को भेजकर अपनी ताकत का इजहार किया है.
सुरखी की जनता से पारिवारिक रिश्ता
दरअसल, भूपेन्द्र सिंह के बेटे अविराज सिंह विवेकानंद जयंती के अवसर पर सुरखी विधानसभा के सागौनी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. सुरखी को अपने पिता की कर्मभूमि बताते हुए कहा कि, ''मेरा जब जन्म हुआ, तब मेरे पिता सुरखी से ही विधायक थे. आज वो जो कुछ भी हैं सुरखी क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से हैं और ये पारिवारिक रिश्ता अब टूटने वाला नहीं है.''
गौरतलब है कि, गोविंद सिंह राजपूत जब कांग्रेस में थे, तो भूपेन्द्र सिंह और गोविंद सिंह की सुरखी विधानसभा में चुनावी लड़ाई होती थी. हालांकि बाद में भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्र बदल लिया और खुरई से चुनाव लड़ने लगे. लेकिन इस बीच दोनों नेताओं की खाई इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि दोनों नेता एक दूसरे की विधानसभा में अपनी ताकत का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
बड़े काफिले के साथ अविराज पहुंचे सुरखी
पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के बेटे अविराज सिंह का विवेकानंद जयंती पर जलवा देखने लायक था. सबसे पहले वो अपने घर बमोरा से सैकड़ों गाडियों के काफिले के साथ सुरखी के लिए रवाना हुए. उन्होंने सागर में कालीचरण चौराहे के नजदीक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर उसके बाद उनका भारी भरकम काफिला मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के लिए रवाना हुआ.
रास्ते में अविराज सिंह का हिन्नौद, सेमरा गोपालमन, हनौता सहित दर्जनों गांवों में स्थानीय निवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. सुरखी विधानसभा के जैसीनगर बस स्टेण्ड पर अविराज सिंह का स्वागत तो देखने लायक था. फिर उन्होंने सागौनी गांव पहुंचकर सागौनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित काफी संख्या में युवा और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
- गलतफहमी ने दो धुर-विरोधी नेताओं को कर दिया एक, मध्य प्रदेश बीजेपी में आएगा भूचाल!
- मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद राजपूत तमतमाए, मीडिया के किस सवाल पर पूछा 'कौन बोला'
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दिया बड़ा संदेश
वैसे भी अविराज सिंह के भाषण आजकल चर्चा का विषय रहते हैं. लेकिन सुरखी के सागौनी में दिया उनका भाषण ऐसा लग रहा था, मानो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को कोई संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने अपने भाषण और फिर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ''यह मेरे पिता की कर्म भूमि है. आज मेरे पिता यहां तक पहुंचे और जनसेवा का लम्बा सफर तय किया है. वह सुरखी विधानसभा के बड़े बुजुर्गो, माताओं, बहनों और जनता के आशीर्वाद का सबसे बड़ा योगदान है.'' उन्होंने बताया कि, ''जब मेरा जन्म हुआ, तब मेरे पिता सुरखी विधानसभा से विधायक थे.''
आशीर्वाद लेने आया हूं-अविराज सिंह
उन्होंने बताया कि, ''मेरे जन्मदिन पर आप सभी ने मुझे आशीर्वाद दिया था. उस आशीर्वाद की छाया में पल बढ़कर ही आज आपके सामने खड़ा हूं और आज फिर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. पूरा सुरखी विधानसभा क्षेत्र हमारा परिवार है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने पारिवारिक रिश्ते को कभी टूटने नहीं दूंगा.'' उन्होंने कहा कि, ''मेरे जीवन का लक्ष्य गरीबों का कल्याण, महिलाओं का सम्मान, युवाओं की तरक्की और हम सब मिलकर एक गौरवशाली भारत का निर्माण कर सकें, ऐसी मेरी कामना है.''