VIDEO: इस ढाबे से जुड़ी है डॉ. यशवंत परमार की कई यादें - himachal news
🎬 Watch Now: Feature Video
आज के हिमाचल का श्रेय हिमाचल निर्माता एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार को जाता है. आज भले ही डॉ. परमार हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनके चहेतों के दिलों में आज भी उनकी कुछ यादें मौजूद हैं. डॉ. परमार को चाय और छोले- पूरी पसंद थे. वह सिरमौर जाते वक्त सोलन में प्रेमजी की दुकान पर कुछ समय बिताया करते थे.