ETV Bharat / bharat

गोवा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन रूट से भटककर कल्याण पहुंची ? रेलवे ने बताई असल वजह - VANDE BHARAT TRAIN DEVIATION

मुंबई-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के दूसरा रूट पकड़ने पर मध्य रेलवे ने कहा कि सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में विफलता के कारण ऐसा हुआ.

Mumbai DRM Clarification On Goa-Bound vande bharat express train deviates from regular route
गोवा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन मार्ग से भटककर कल्याण पहुंची ? रेलवे ने बताई असल वजह (File - ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 13 hours ago

मुंबई: मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से गोवा के मडगांव जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे मार्ग पर चली गई थी, जिससे गोवा जाने वाले यात्रियों को 90 मिनट की देरी का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि दिवा-पनवेल रेलवे लाइन पर पनवेल स्टेशन की ओर जाने के बजाय वंदे भारत ट्रेन कल्याण की ओर मुड़ गई.

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया टिप्पणियों के बाद मुंबई के डीआरएम (डिवीजनल रेलवे मैनेजर) ने स्पष्टीकरण जारी किया है. उन्होंने कहा कि सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को तकनीकी समस्या के कारण डायवर्ट किया गया था.

दरअसल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "भाजपा ने देश की गाड़ी को भी गलत पटरी पर डाल दिया है."

मुंबई डीआरएम की एक्स पोस्ट
मुंबई डीआरएम की एक्स पोस्ट (स्क्रीनशॉट)

डीआरएम ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "यह तथ्यात्मक रूप से गलत सूचना है. ट्रेन को मार्ग में किसी समस्या के कारण डायवर्ट किया गया था. ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशन यानी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चली थी और पूर्व निर्धारित स्टेशन मडगांव पहुंची."

इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि ठाणे में दिवा स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मूल मार्ग के बजाय कल्याण रेल लाइन पर भेजा गया. इससे ट्रेन 90 मिनट की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची और मध्य रेलवे पर मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं में भी देरी हुई.

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का बयान
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि यह घटना बिंदु संख्या 103 पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में विफलता के कारण हुई. यह बिंदु दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच स्थित है. यह महत्वपूर्ण स्थान जहां कोंकण क्षेत्र के लिए जाने वाली ट्रेनें पनवेल स्टेशन की ओर नियमित मार्ग पर जाती हैं. इसके बाद ट्रेन कल्याण स्टेशन चली गई और फिर दिवा की ओर वापस लौटी, जहां से इसने दिवा-पनवेल मार्ग पर मडगांव की अपनी यात्रा जारी रखी.

उन्होंने कहा, "ट्रेन पांचवीं लाइन से सुबह 7:04 बजे कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची. इसे 7:13 बजे छठी लाइन से दिवा स्टेशन पर वापस लाया गया."

2023 में शुरू हुई मुंबई-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस
मुंबई-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जून 2023 में शुरू की गई थी. यह सुबह 5:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होती है और दोपहर 1:10 बजे गोवा के मडगांव स्टेशन पहुंचती है.

यह भी पढ़ें- चेन्नई में चलेगी चालक रहित मेट्रो ट्रेन, करोड़ों रुपये की परियोजना पर हस्ताक्षर

मुंबई: मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से गोवा के मडगांव जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे मार्ग पर चली गई थी, जिससे गोवा जाने वाले यात्रियों को 90 मिनट की देरी का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि दिवा-पनवेल रेलवे लाइन पर पनवेल स्टेशन की ओर जाने के बजाय वंदे भारत ट्रेन कल्याण की ओर मुड़ गई.

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया टिप्पणियों के बाद मुंबई के डीआरएम (डिवीजनल रेलवे मैनेजर) ने स्पष्टीकरण जारी किया है. उन्होंने कहा कि सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को तकनीकी समस्या के कारण डायवर्ट किया गया था.

दरअसल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "भाजपा ने देश की गाड़ी को भी गलत पटरी पर डाल दिया है."

मुंबई डीआरएम की एक्स पोस्ट
मुंबई डीआरएम की एक्स पोस्ट (स्क्रीनशॉट)

डीआरएम ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "यह तथ्यात्मक रूप से गलत सूचना है. ट्रेन को मार्ग में किसी समस्या के कारण डायवर्ट किया गया था. ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशन यानी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चली थी और पूर्व निर्धारित स्टेशन मडगांव पहुंची."

इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि ठाणे में दिवा स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मूल मार्ग के बजाय कल्याण रेल लाइन पर भेजा गया. इससे ट्रेन 90 मिनट की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची और मध्य रेलवे पर मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं में भी देरी हुई.

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का बयान
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि यह घटना बिंदु संख्या 103 पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में विफलता के कारण हुई. यह बिंदु दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच स्थित है. यह महत्वपूर्ण स्थान जहां कोंकण क्षेत्र के लिए जाने वाली ट्रेनें पनवेल स्टेशन की ओर नियमित मार्ग पर जाती हैं. इसके बाद ट्रेन कल्याण स्टेशन चली गई और फिर दिवा की ओर वापस लौटी, जहां से इसने दिवा-पनवेल मार्ग पर मडगांव की अपनी यात्रा जारी रखी.

उन्होंने कहा, "ट्रेन पांचवीं लाइन से सुबह 7:04 बजे कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची. इसे 7:13 बजे छठी लाइन से दिवा स्टेशन पर वापस लाया गया."

2023 में शुरू हुई मुंबई-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस
मुंबई-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जून 2023 में शुरू की गई थी. यह सुबह 5:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होती है और दोपहर 1:10 बजे गोवा के मडगांव स्टेशन पहुंचती है.

यह भी पढ़ें- चेन्नई में चलेगी चालक रहित मेट्रो ट्रेन, करोड़ों रुपये की परियोजना पर हस्ताक्षर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.