हैदराबाद: 'स्काई फोर्स' जनवरी में रिलीज होने वाली एक और फिल्म है जिसे दर्शकों ने देखा और पसंद किया. यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती दिख रही है. 160 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई 'स्काई फोर्स' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही हैं.
सच्ची कहानी पर आधारित यह युद्ध ड्रामा वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म है जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है. यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने 10 दिनों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की है.
'स्काई फोर्स' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
मेकर्स ने 'स्काई फोर्स' के 10 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने 10 दिनों में दुनियाभर में 153 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं भारत में इसने 119.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की वॉर एक्शन थ्रिलर ने एक सप्ताह में 99.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
'स्काई फोर्स' इंडिया नेट कलेक्शन
8वें दिन 4.6 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के बाद फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल हो गई. 8 दिनों में 'स्काई फोर्स' ने 104.3 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे शनिवार और रविवार को इसने क्रमशः 7.4 करोड़ रुपये और 7.8 करोड़ का बिजनेस किया. इस तरह 10 दिनों में 'स्काई फोर्स' का भारत में कुल कलेक्शन119.5 करोड़ रुपये रहा.
दूसरे मंडे टेस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म में लगभग 70.91 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने 11वें दिन 1.6 करोड़ कमाए. यह सिलसिला रिलीज के 12वें दिन भी देखने को मिला है. 12वें दिन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर की निर्देशित फिल्म ने लगभग 1.35 करोड़ रुपये कमाए है. इन 12 दिनों के बाद भारत में 'स्काई फोर्स' का कुल कलेक्शन 122.45 करोड़ रुपये हो गए हैं.
अक्षय कुमार की तीसरी 100 करोड़ नेट ग्रॉसर बनी 'स्काई फोर्स'
अक्षय कुमार की वॉर एक्शन थ्रिलर 'स्काई फोर्स' 100 करोड़ रुपये कमाने वाली 2025 की पहली फिल्म है. फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है. यह खिलाड़ी कुमार की कोविड-19 महामारी के बाद सूर्यवंशी और ओएमजी 2 के बाद तीसरी 100 करोड़ नेट ग्रॉसर है.