ETV Bharat / technology

अंतरिक्ष में क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहीं सुनीता विलियम्स, Nasa ने शेयर की वीडियो - SUNITA WILLIAMS

सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में क्रिसमस मनाने करने की तैयारी कर रहे हैं. नासा ने उनका एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है.

Sunita Williams celebrates Christmas in International space station with their crew members
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में क्रिसमस मनाने की तैयारी करती हुईं सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट्स (फोटो - Nasa)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : 12 hours ago

हैदराबाद: आजकल पूरी दुनिया में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स स्पेस में ही जश्न मनाने की तैयारी कर रही हैं. सुनीता विलियम्स अपने साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पिछले कई महीनों से फंसी हुईं हैं. स्पेसएक्स ड्रैगन ने हाल ही में एक रिसप्लाई मिशन के जरिए अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट्स के जरिए जरूरी आइटम्स डिलिवर किए थे, जिसमें क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ फेस्टिव आइटम्स और गिफ्ट्स भी शामिल थे.

अंतरिक्ष में क्रिसमस मनाने की तैयारी

नासा ने अपने 'एक्स' (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर की है, जिसमें सुनीता विलियम्स और उनके साथी सदस्य एस्ट्रोनॉट्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में क्रिसमस मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पृथ्वी पर मौजूद पूरी दुनिया को क्रिसमस और नए साल की बधाई भी दी. सुनीता विलियम्स ने कहा, जैसा कि हम क्रिसमस मनाने के लिए तैयार हो रहे हैं. स्पेस स्टेशन पर मौजूद हमारे परिवार के सदस्यों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने का यह शानदार समय है. यहां हम सात लोग हैं और हम सभी मिलकर इसे सेलिब्रेट करने वाले हैं."

विलियम्स ने बताया कि, "क्रिसमस में उनके पसंदीदा पहलुओं में से एक छुट्टियों के सीज़न के साथ आने वाली त्यौहार की तैयारियां और नई उम्मीदें होती हैं. इस दौरान सभी लोग छुट्टियों में एकसाथ मिलते हैं और त्यौहार की तैयारी करते हैं."

एस्ट्रोनॉट्स को महीनों बाद मिलेगा घर जैसा खाना

सुनीता और उनके क्रू मेंबर्स पृथ्वी से भेजी गई फ्रेश इंग्रीडिएंट्स से बने ताजा खाने का आनंद लेने की तैयारी कर रहा है, ताकि वो अंतरिक्ष में रहते हुए भी क्रिसमस के रीति-रिवाजों में भाग ले सकें. यह सब कार्गो डिलिवरी के जरिए संभव हो पाया है, जो न सिर्फ आवश्यक आपूर्ति लेकर आती है, बल्कि अंतरिक्ष में मौजूद एस्ट्रोनॉट्स के अनोखे वातावरण में घर जैसा स्वाद वाला खाना भी लेकर आती है.

सुनीता और उनके साथी एस्ट्रोनॉट्स क्रिसमस के लिए आए स्पेशल डिश के साथ-साथ वीडियो कॉल के जरिए अपने-अपने प्रियजनों के साथ भी जुड़ेंगे, ताकि उनके इस लंबे स्पेस मिशन के जरिए उनकी इमोशनल हेल्थ भी ठीक रहे.

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर आठ दिवसीय मिशन पर अंतरिक्ष गए थे, लेकिन उनके स्पेसक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी के कारण उन्हें पिछले कई महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही रहना पड़ रहा है. हालांकि, अब फरवरी 2025 में उनके पृथ्वी पर वापस आने की उम्मीद जताई जा रही है.

अंतरिक्ष में इतना लंबा समय गुजारने के दौरान विलियम्स ने कई पृथ्वी पर मौजूद छात्रों के लिए कई एजेकुशनल सेशन्स में भी भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को माइक्रोग्रेविटी में जीवन और स्पेस एक्सप्लोरेशन के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें: Google Search में आ रहा AI Mode! Open AI को मिलेगी कड़ी टक्कर

हैदराबाद: आजकल पूरी दुनिया में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स स्पेस में ही जश्न मनाने की तैयारी कर रही हैं. सुनीता विलियम्स अपने साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पिछले कई महीनों से फंसी हुईं हैं. स्पेसएक्स ड्रैगन ने हाल ही में एक रिसप्लाई मिशन के जरिए अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट्स के जरिए जरूरी आइटम्स डिलिवर किए थे, जिसमें क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ फेस्टिव आइटम्स और गिफ्ट्स भी शामिल थे.

अंतरिक्ष में क्रिसमस मनाने की तैयारी

नासा ने अपने 'एक्स' (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर की है, जिसमें सुनीता विलियम्स और उनके साथी सदस्य एस्ट्रोनॉट्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में क्रिसमस मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पृथ्वी पर मौजूद पूरी दुनिया को क्रिसमस और नए साल की बधाई भी दी. सुनीता विलियम्स ने कहा, जैसा कि हम क्रिसमस मनाने के लिए तैयार हो रहे हैं. स्पेस स्टेशन पर मौजूद हमारे परिवार के सदस्यों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने का यह शानदार समय है. यहां हम सात लोग हैं और हम सभी मिलकर इसे सेलिब्रेट करने वाले हैं."

विलियम्स ने बताया कि, "क्रिसमस में उनके पसंदीदा पहलुओं में से एक छुट्टियों के सीज़न के साथ आने वाली त्यौहार की तैयारियां और नई उम्मीदें होती हैं. इस दौरान सभी लोग छुट्टियों में एकसाथ मिलते हैं और त्यौहार की तैयारी करते हैं."

एस्ट्रोनॉट्स को महीनों बाद मिलेगा घर जैसा खाना

सुनीता और उनके क्रू मेंबर्स पृथ्वी से भेजी गई फ्रेश इंग्रीडिएंट्स से बने ताजा खाने का आनंद लेने की तैयारी कर रहा है, ताकि वो अंतरिक्ष में रहते हुए भी क्रिसमस के रीति-रिवाजों में भाग ले सकें. यह सब कार्गो डिलिवरी के जरिए संभव हो पाया है, जो न सिर्फ आवश्यक आपूर्ति लेकर आती है, बल्कि अंतरिक्ष में मौजूद एस्ट्रोनॉट्स के अनोखे वातावरण में घर जैसा स्वाद वाला खाना भी लेकर आती है.

सुनीता और उनके साथी एस्ट्रोनॉट्स क्रिसमस के लिए आए स्पेशल डिश के साथ-साथ वीडियो कॉल के जरिए अपने-अपने प्रियजनों के साथ भी जुड़ेंगे, ताकि उनके इस लंबे स्पेस मिशन के जरिए उनकी इमोशनल हेल्थ भी ठीक रहे.

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर आठ दिवसीय मिशन पर अंतरिक्ष गए थे, लेकिन उनके स्पेसक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी के कारण उन्हें पिछले कई महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही रहना पड़ रहा है. हालांकि, अब फरवरी 2025 में उनके पृथ्वी पर वापस आने की उम्मीद जताई जा रही है.

अंतरिक्ष में इतना लंबा समय गुजारने के दौरान विलियम्स ने कई पृथ्वी पर मौजूद छात्रों के लिए कई एजेकुशनल सेशन्स में भी भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को माइक्रोग्रेविटी में जीवन और स्पेस एक्सप्लोरेशन के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें: Google Search में आ रहा AI Mode! Open AI को मिलेगी कड़ी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.