पूर्वी गोदावरी: आंध्र प्रदेश में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. महाशिवरात्रि के दिन पांच युवक गोदावरी नदीं में नहाने गए. इस दौरान युवक अचानक से लापता हो गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पाकर पहुंचे गोताखोरों ने बचाव अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि एक युवक का शव मिला है.
पूर्वी गोदावरी जिले के तल्लापुडी मंडल के तड़ीपुडी में एक दुखद घटना घटी. महाशिवरात्रि के अवसर पर गोदावरी नदी में स्नान करते समय पांच युवक लापता हो गए. रिपोर्ट के अनुसार सुबह-सुबह ये युवक नदी में उतरे थे, लेकिन अनजाने में वे गहरे पानी में चले गए. कहा जा रहा है कि युवक तेज बहाव में फंस गए. इस दौरान युवकों ने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे.
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे. समुद्री गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया. कहा जा रहा है कि अब तक एक युवक का शव बरामद हो चुका है, जबकि बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है. उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
बता दें कि पिछले साल महीने में विजयवाड़ा के बापटला शहर के पास नल्लमदा नहर में नहाने गए लोगों के एक समूह में से दो लोग लापता हो गए थे. समूह में शामिल लोग हैदराबाद के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार समूह बापटला जिले में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद हैदराबाद लौट रहा था. बहुत गर्मी होने के कारण उन्होंने नहर में नहाने का फैसला किया. नहर में उतरे के बाद गहरे पानी में चले गए जिससे वे तेज धारा में बह गए.