ETV Bharat / business

EPFO ने UAN एक्टिवेशन और Aadhaar लिंक की डेडलाइन बढ़ाई, जानें क्या है आखिरी तारीख - EPFO UAN ACTIVATION

EPFO ने UAN एक्टिवेशन और आधार लिंकिंग की डेडलाइन बढ़ा दी है. यह जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक सर्कुलर में दी है.

EPFO extended the deadline for UAN activation and Aadhaar linking
EPFO ने UAN एक्टिवेशन और Aadhaar लिंक की डेडलाइन बढ़ाई (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2025, 6:17 PM IST

हैदराबाद : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार को बैंक खातों से जोड़ने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इसको बढ़ाने के बाद 15 मार्च 2025 कर दिया गया है. इससे लिंक कराने के बाद कर्मचारी रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले यह तिथि 15 फरवरी 2025 थी, लेकिन ईपीएफओ ने इसे कई बार बढ़ाया है.

आधार से UAN को लिंक क्यों करना जरूरी ?
ईपीएफओ की ELI योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) सक्रिय करने के साथ ही इसे अपने बैंक खाते से आधार से लिंक करना जरूरी है. यह प्रक्रिया सुगम लेन-देन के अलावा सही तरीके से वितरण सुनिश्चित करने में सहायता प्रदान करती है.

UAN को कैसे एक्टिव करें?

  • EPFO सदस्य पोर्टल में पहले लॉग इन करें.
  • फिर 'Activate UAN' विकल्प का चयन करें.
  • इसके बाद अपना UAN, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें.
  • तत्पश्चात कैप्चा कोड भरें.
  • 'गेट OTP' पर क्लिक करना होगा.
  • ओटीपी को मोबाइल नंबर पर प्राप्त करने के बाद उसे दर्ज करें.
  • OTP की पुष्टि करने के बाद और UAN एक्टिव करें.

ELI कार्यक्रम क्या है
भारत सरकार ने 2024-25 के बजट में रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना की घोषणा की है. इसका मकसद भारत में नौकरी के अवसरों को बढ़ाना है. इसके मद्देनजर सरकार ने आगामी दो साल में 20 मिलियन नौकरियों का सृजन करने का लक्ष्य रखा है. इस योजना के तहत नकद लाभ हासिल करने के लिए कर्मचारियों को अपना UAN एक्टिव करना और इसे अपने बैंक खाते से आधार से लिंक करना आवश्यक है.

KYC विवरण को UAN से जोड़ने का प्रोसेस

  • सबसे पहले EPF सदस्य पोर्टल में लॉग इन करें.
  • इसके बाद फिर 'Home Page' से "केवाईसी" का विकल्प चुनें.
  • जिन विवरणों को जोड़ना है (PAN, बैंक खाता, आधार आदि), उनका चुनाव करें.
  • जरूरी जानकारी भरें और "Save" पर क्लिक करें.
  • आपकी रिक्वेस्ट "Pending KYC approval" के तहत दिखाई देगी.
  • नियोक्ता की स्वीकृति मिल जाने के बाद यह "Digital Approved by Employer" में बदल जाएगी.
  • यूआईडीएआई सत्यापन के बाद "Verified by UIDAI" में दिखाई पड़ने लगेगा.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज ! EPFO के 7 करोड़ खाताधारकों को इस सप्ताह मिलेगी खुशखबरी

हैदराबाद : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार को बैंक खातों से जोड़ने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इसको बढ़ाने के बाद 15 मार्च 2025 कर दिया गया है. इससे लिंक कराने के बाद कर्मचारी रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले यह तिथि 15 फरवरी 2025 थी, लेकिन ईपीएफओ ने इसे कई बार बढ़ाया है.

आधार से UAN को लिंक क्यों करना जरूरी ?
ईपीएफओ की ELI योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) सक्रिय करने के साथ ही इसे अपने बैंक खाते से आधार से लिंक करना जरूरी है. यह प्रक्रिया सुगम लेन-देन के अलावा सही तरीके से वितरण सुनिश्चित करने में सहायता प्रदान करती है.

UAN को कैसे एक्टिव करें?

  • EPFO सदस्य पोर्टल में पहले लॉग इन करें.
  • फिर 'Activate UAN' विकल्प का चयन करें.
  • इसके बाद अपना UAN, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें.
  • तत्पश्चात कैप्चा कोड भरें.
  • 'गेट OTP' पर क्लिक करना होगा.
  • ओटीपी को मोबाइल नंबर पर प्राप्त करने के बाद उसे दर्ज करें.
  • OTP की पुष्टि करने के बाद और UAN एक्टिव करें.

ELI कार्यक्रम क्या है
भारत सरकार ने 2024-25 के बजट में रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना की घोषणा की है. इसका मकसद भारत में नौकरी के अवसरों को बढ़ाना है. इसके मद्देनजर सरकार ने आगामी दो साल में 20 मिलियन नौकरियों का सृजन करने का लक्ष्य रखा है. इस योजना के तहत नकद लाभ हासिल करने के लिए कर्मचारियों को अपना UAN एक्टिव करना और इसे अपने बैंक खाते से आधार से लिंक करना आवश्यक है.

KYC विवरण को UAN से जोड़ने का प्रोसेस

  • सबसे पहले EPF सदस्य पोर्टल में लॉग इन करें.
  • इसके बाद फिर 'Home Page' से "केवाईसी" का विकल्प चुनें.
  • जिन विवरणों को जोड़ना है (PAN, बैंक खाता, आधार आदि), उनका चुनाव करें.
  • जरूरी जानकारी भरें और "Save" पर क्लिक करें.
  • आपकी रिक्वेस्ट "Pending KYC approval" के तहत दिखाई देगी.
  • नियोक्ता की स्वीकृति मिल जाने के बाद यह "Digital Approved by Employer" में बदल जाएगी.
  • यूआईडीएआई सत्यापन के बाद "Verified by UIDAI" में दिखाई पड़ने लगेगा.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज ! EPFO के 7 करोड़ खाताधारकों को इस सप्ताह मिलेगी खुशखबरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.