ETV Bharat / sports

हरभजन सिंह से कहा- 'खालिस्तान मुर्दाबाद बोल', भज्जी ने दर्ज कराई FIR, मामले ने पकड़ा तूल - HARBHAJAN SINGH

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से जबरदस्ती 'खालिस्तान मुर्दाबाद' कहने के लिए कहा है. भज्जी द्वारा FIR कराने के बाद मामला गर्मा गया है.

Harbhajan Singh
हरभजन सिंह (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 26, 2025, 1:40 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह 25 फरवरी, मंगलवार से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक यूजर के साथ ऑनलाइन लड़ाई में लगे हुए हैं. कथित तौर पर हिंदू धर्म के विरोधियों को सबक सिखाने वाले इस यूजर को लेकर, हरभजन ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है.

एक बार खालिस्तान मुर्दाबाद बोलकर दिखा
इस यूजर ने 44 वर्षीय हरभजन से 'खालिस्तान मुर्दाबाद' बोलने को कहा है. उसने कहा, 'अगर हरभजन सिंह सच्चा देशभक्त है तो वो एक बार खालिस्तान मुर्दाबाद ट्वीट कर दे, मैं उससे माफी मांग लूंगा. लेकिन वो बात को घुमायेगा लेकिन खालिस्तान मुर्दाबाद नहीं बोलेगा'.

हरभजन सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर
जिसका जवाब देते हुए हरभजन ने उन्हें बताया कि उनके अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हरभजन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है. क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते. बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी. और FIR करवा दी गई है. हरभजन सिंह ने इस यूजर के खिलाफ कहां किस थाने में एएफआईआर दर्ज कराई है. इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.

Harbhajan Singh X Account
हरभजन सिंह X अकाउंट (Harbhajan Singh X Account screengrab)

बता दें कि, यह सब तब शुरू हुआ जब इस एक्स यूजर ने हरभजन की एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उनसे खालिस्तान मुर्दाबाद कहने के लिए कहा गया और प्लेटफॉर्म पर अन्य लोगों से कहा कि जब तक पूर्व क्रिकेटर इसे पढ़ नहीं लेते, तब तक वे इसे रीट्वीट करते रहें.

इंजमाम-उल-हक का वीडियो किया पोस्ट
इसके पूर्व इसी अकाउंट से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक की एक वीडियो शेयर की गई थी. जिसमें इंजमाम बोल रहे हैं कि जब हम नमाज पढ़ते थे तो हरभजन भी हमारे पास आकर बैठ जाते थे. एक बार हरभजन ने कहा था कि मुझे मौलाना की बात बहुत अच्छी लगती हैं.

इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा था, 'अरे इसको भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमाग़ी ईलाज करवाने. इस को भी तुम्हारी तरह सख़्त ईलाज की ज़रूरत है'.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह 25 फरवरी, मंगलवार से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक यूजर के साथ ऑनलाइन लड़ाई में लगे हुए हैं. कथित तौर पर हिंदू धर्म के विरोधियों को सबक सिखाने वाले इस यूजर को लेकर, हरभजन ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है.

एक बार खालिस्तान मुर्दाबाद बोलकर दिखा
इस यूजर ने 44 वर्षीय हरभजन से 'खालिस्तान मुर्दाबाद' बोलने को कहा है. उसने कहा, 'अगर हरभजन सिंह सच्चा देशभक्त है तो वो एक बार खालिस्तान मुर्दाबाद ट्वीट कर दे, मैं उससे माफी मांग लूंगा. लेकिन वो बात को घुमायेगा लेकिन खालिस्तान मुर्दाबाद नहीं बोलेगा'.

हरभजन सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर
जिसका जवाब देते हुए हरभजन ने उन्हें बताया कि उनके अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हरभजन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है. क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते. बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी. और FIR करवा दी गई है. हरभजन सिंह ने इस यूजर के खिलाफ कहां किस थाने में एएफआईआर दर्ज कराई है. इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.

Harbhajan Singh X Account
हरभजन सिंह X अकाउंट (Harbhajan Singh X Account screengrab)

बता दें कि, यह सब तब शुरू हुआ जब इस एक्स यूजर ने हरभजन की एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उनसे खालिस्तान मुर्दाबाद कहने के लिए कहा गया और प्लेटफॉर्म पर अन्य लोगों से कहा कि जब तक पूर्व क्रिकेटर इसे पढ़ नहीं लेते, तब तक वे इसे रीट्वीट करते रहें.

इंजमाम-उल-हक का वीडियो किया पोस्ट
इसके पूर्व इसी अकाउंट से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक की एक वीडियो शेयर की गई थी. जिसमें इंजमाम बोल रहे हैं कि जब हम नमाज पढ़ते थे तो हरभजन भी हमारे पास आकर बैठ जाते थे. एक बार हरभजन ने कहा था कि मुझे मौलाना की बात बहुत अच्छी लगती हैं.

इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा था, 'अरे इसको भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमाग़ी ईलाज करवाने. इस को भी तुम्हारी तरह सख़्त ईलाज की ज़रूरत है'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.