अहमदाबाद: गुजरात के भरूच में एक शख्स ने 70 साल की महिला से बलात्कार किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया. इस बीच कोर्ट ने उसे जमानत दे दी, जिसके बाद उसने पीड़िता के साथ फिर से दुष्कर्म किया.
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक पीएल चौधरी ने बताया कि आरोपी शैलेश राठौड़ ने 15 दिसंबर और 22 दिसंबर को खेत में स्थित महिला की झोपड़ी में अपराध को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उसने मामले का खुलासा किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
आरोपी हुआ फरार
पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आमोद थाने में नई एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की कई टीमें बनाई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी को 18 महीने पहले महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस साल की शुरुआत में उसे जमानत पर रिहा किया गया था.
11 साल की लड़की साथ दुष्कर्म
इस बीच गुजरात के भरूच में इसी तरह की एक घटना में अपहरण और बलात्कार की शिकार 11 वर्षीय लड़की की सोमवार शाम को सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि यौन उत्पीड़न में पीड़िता को गंभीर आंतरिक चोटें आई थीं. उसके भरूच जिले के औद्योगिक शहर अंकलेश्वर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. हितेंद्र चौहान ने बताया, "लड़की को दोपहर करीब 2 बजे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. इलाज के बाद मरीज की हालत स्थिर हो गई थी, लेकिन शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर उसे फिर से दिल का दौरा पड़ा. डॉक्टरों ने तुरंत उसका ट्रीटमें किया, लेकिन शाम 6 बजकर 15 मिनट पर उसे मृत घोषित कर दिया गया."