हैदराबाद: हुसैन सागर में दो नावों में भीषण आग लगने की घटना में 5 लोग झुलस गए. इनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा रविवार रात को भारत माता महाआरती कार्यक्रम के दौरान हुआ. आतिशबाजी के लिए रखे पटाखों के ढेर में अचानक आग लगी गई थी.
हैदराबाद के हुसैन सागर में रविवार रात को दो नावों में भीषण आग लग गई. भारत माता फाउंडेशन के तत्वावधान में पीपुल्स प्लाजा में महाआरती के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में राज्यपाल जिष्णुदेव वर्मा और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी समेत कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के समापन समारोह के तहत रविवार रात 9 बजे हुसैनसागर में आतिशबाजी का इंतजाम किया गया. आतिशबाजी के बड़े प्रदर्शन के साथ नाव पर पांच लोग सवार हुए.
पटाखों के ढेर में लगी आग
पटाखों से लदी नाव को दूसरी नाव के साथ बांध दिया गया और उसे सागर की ओर थोड़ी दूर ले जाकर पटाखे फोड़ने लगे. इसी क्रम में एक रॉकेट फटा और ऊपर से कुछ चिंगारियां पटाखों के ढेर पर गिर गई. इसके बाद नाव पर रखे पटाखों में आग लग गई. भीषण आतीबाजी होने लगी. कुछ ही देर में कोहराम मच गया. नाव में सवार पांच लोग घायल हो गए. उन्होंने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई. पटाखे फोड़ रहा गणपति नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गणपति का इलाज डॉक्टर ने कहा कि बुरी तरह से झुलसने के कारण वह बेहोश हो गया.
चार अन्य मामूली रूप से घायल
चिंतलकृष्ण और साईचंद मामूली रूप से झुलस गए जबकि सीताफलमंडी के सुनील और प्रणीत मामूली रूप से घायल हुए. उन्हें गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना में पटाखों से भरी नाव और उसके साथ मौजूद एक अन्य नाव पूरी तरह जल गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई.
चूंकि नावें पानी में कुछ ही दूरी पर थी इसलिए दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में आसानी हुई. आग बुझाने में ढाई घंटे से अधिक का समय लगा. गनीमत रहा कि हादसे से कुछ देर पहले ही किशन रेड्डी और राज्यपाल वहां से चले गए. हुसैन सागर के पानी में लगी भीषण आग खतरे से बाल-बाल बच गई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली.