ETV Bharat / entertainment

'स्काई फोर्स' ने 3 दिनों में 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई, 'सूर्यवंशी' को पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर छाए अक्षय कुमार - SKY FORCE COLLECTION DAY 3

गणतंत्र दिवस पर 'स्काई फोर्स' 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. आइए जानते हैं पहले वीकेंड पर फिल्म ने कितनी कमाई की है.

Sky Force
'स्काई फोर्स' (पोस्टर)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 27, 2025, 8:16 AM IST

Updated : Jan 27, 2025, 12:12 PM IST

हैदराबाद: अक्षय कुमार और वीर पहारिया की एक्शन ड्रामा 'स्काई फोर्स' ने अपने शुरुआती वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. ओपनिंग डे के बाद भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी के रूप में प्रचारित इस फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखी गई. गणतंत्र दिवस के वेकेशन का लाभ उठाते हुए अपने पहले तीन दिनों में 'स्काई फोर्स' ने 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. साथ ही, अक्षय कुमार ने 'सूर्यवंशी' को पछाड़ अपना बेस्ट वीकेंड कलेक्शन की लिस्ट में इसे शामिल कर लिया है.

'स्काई फोर्स' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
मेकर्स के अनुसार, 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 2 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया. पहले दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने 15.30 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है. वहीं, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन लगभग डेढ़ गुना उछाल देखा गया. पहले शनिवार को 'स्काई फोर्स' ने 26.30 करोड़ रुपये कमाए. दो दिनों में 'स्काई फोर्स' ने 42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

मेकर्स के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' ने सभी भाषाओं (शुरुआती अनुमान) में अपने रिलीज के तीसरे दिन भारत में लगभग 31.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह 100 करोड़ी क्लब की ओर बढ़ते हुए फिल्म ने मात्र 3 दिनों में 92.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

75वें गणतंत्र दिवस का उत्साह बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए एक बड़ी हिट बन गया है. 26 जनवरी को एक्टर ने 25 अक्टूबर, 2022 को रिलीज हुई 'सूर्यवंशी' को पछाड़कर बेस्ट वीकेंड कलेक्शन लिस्ट में 'स्काई फोर्स' को जोड़ा है. आंकड़ों के अनुसार, 'सूर्यवंशी' फिल्म ने पहले वीकेंड पर 77.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

पहले वीकेंड में 50 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली अक्षय कुमार की फिल्में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले वीकेंड में 50 करोड़ से ज्यादा करने वाली अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में मिशन मंगल (97.56 करोड़ रुपये), केसरी (78.07 करोड़ रुपये), 2.0 (97.25 करोड़ रुपये), गोल्ड (70.05 करोड़ रुपये) राम सेतु (55.48), सूर्यवंशी (77.08) 'गुड न्यूज' (65.99), 'टायलेट - एक प्रेम कथा' (51.45 करोड़ रुपये) जैसी कई फिल्में शामिल है.

'स्काई फोर्स' के बारे में
'स्काई फोर्स' 2025 की भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के हमले पर आधारित है, जो भारत का पहला हवाई हमला था. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अहम भूमिका में हैं. 'स्काई फोर्स' वीर पहाड़िया के डेब्यू फिल्म है. सारा अली खान और निमरत कौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई हैं. फिल्म का बजट लगभग 160 करोड़ रुपये है. फिल्म को डायरेक्ट अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: अक्षय कुमार और वीर पहारिया की एक्शन ड्रामा 'स्काई फोर्स' ने अपने शुरुआती वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. ओपनिंग डे के बाद भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी के रूप में प्रचारित इस फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखी गई. गणतंत्र दिवस के वेकेशन का लाभ उठाते हुए अपने पहले तीन दिनों में 'स्काई फोर्स' ने 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. साथ ही, अक्षय कुमार ने 'सूर्यवंशी' को पछाड़ अपना बेस्ट वीकेंड कलेक्शन की लिस्ट में इसे शामिल कर लिया है.

'स्काई फोर्स' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
मेकर्स के अनुसार, 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 2 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया. पहले दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने 15.30 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है. वहीं, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन लगभग डेढ़ गुना उछाल देखा गया. पहले शनिवार को 'स्काई फोर्स' ने 26.30 करोड़ रुपये कमाए. दो दिनों में 'स्काई फोर्स' ने 42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

मेकर्स के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' ने सभी भाषाओं (शुरुआती अनुमान) में अपने रिलीज के तीसरे दिन भारत में लगभग 31.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह 100 करोड़ी क्लब की ओर बढ़ते हुए फिल्म ने मात्र 3 दिनों में 92.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

75वें गणतंत्र दिवस का उत्साह बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए एक बड़ी हिट बन गया है. 26 जनवरी को एक्टर ने 25 अक्टूबर, 2022 को रिलीज हुई 'सूर्यवंशी' को पछाड़कर बेस्ट वीकेंड कलेक्शन लिस्ट में 'स्काई फोर्स' को जोड़ा है. आंकड़ों के अनुसार, 'सूर्यवंशी' फिल्म ने पहले वीकेंड पर 77.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

पहले वीकेंड में 50 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली अक्षय कुमार की फिल्में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले वीकेंड में 50 करोड़ से ज्यादा करने वाली अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में मिशन मंगल (97.56 करोड़ रुपये), केसरी (78.07 करोड़ रुपये), 2.0 (97.25 करोड़ रुपये), गोल्ड (70.05 करोड़ रुपये) राम सेतु (55.48), सूर्यवंशी (77.08) 'गुड न्यूज' (65.99), 'टायलेट - एक प्रेम कथा' (51.45 करोड़ रुपये) जैसी कई फिल्में शामिल है.

'स्काई फोर्स' के बारे में
'स्काई फोर्स' 2025 की भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के हमले पर आधारित है, जो भारत का पहला हवाई हमला था. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अहम भूमिका में हैं. 'स्काई फोर्स' वीर पहाड़िया के डेब्यू फिल्म है. सारा अली खान और निमरत कौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई हैं. फिल्म का बजट लगभग 160 करोड़ रुपये है. फिल्म को डायरेक्ट अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 27, 2025, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.