मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: देवता माधव राय की अगवानी में निकली दूसरी जलेब - मंडी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी जलेब मंगलवार को राज देवता माधव राय की अगवानी में निकली. हजारों श्रद्धालु इस शाही जलेब का गवाह बने. इस दौरान आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से जलेब में हिस्सा लिया. ये पारंपरिक जलेब देवी, देवता और देवलुओं के साथ झूमते नाचते हुए ऐतिहासिक पड्डल मैदान में पहुंची. जलेब के दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने देव समाज से जुड़े लोगों से विशेष बातचीत की और जलेब के महत्व को जाना.