इमरजेंसी के 44 साल: 19 महीने तक नाहन सेंट्रल जेल में हुई गर्मा-गर्म राजनीतिक चर्चा, खूब पढ़ी गई किताबें - इंटरनेट
🎬 Watch Now: Feature Video
चार दशक से अधिक का समय बीत गया, लेकिन 25 जून की तारीख आते ही देश में लागू एमरजेंसी की यादें ताजा हो जाती हैं. वर्ष 1975 के बुधवार का दिन था, जब पूर्व पीएम स्व. इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू किया. समय के उस दौर में बेशक इंटरनेट आदि का नाम नहीं था, लेकिन ये समाचार जंगल की आग की तरह फैला कि देश में आपातकाल लागू कर दिया गया है.