कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के बाद बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. मनाली के सोलंगनाला, कोठी, अटल टनल में हुई बर्फबारी के बाद अब सैलानी बर्फ से खेलने का आनंद ले रहे हैं. हालांकि सैलानियों के लिए अभी तक अटल टनल को बहाल नहीं किया गया है. ऐसे में सैलानी सोलंगनाला में ही स्कीइंग समेत अन्य खेलों का आनंद उठा रहे हैं. जिसके चलते सोलंगनाला समेत मनाली में सैलानियों की बहार लौट आई है.
मनाली में एडवेंचर एक्टिविटी शुरू
स्कीइंग के लिए मशहूर पर्यटन स्थल सोलंगनाला में सैलानी साहसिक गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं. ताजा बर्फबारी के बाद स्की ढलान भी बर्फ से पूरी तरह से ढक गई है. आज वीरवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से लदी वादियों में सैलानियों ने पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइक का मजा लिया. इसके अलावा दिन के समय घुड़सवारी कर सैलानी बर्फ से लदे धार्मिक स्थल अंजनी महादेव भी पहुंचें. वहीं, बर्फबारी के चलते अटल-टनल सैलानियों के लिए बंद रही.
'बर्फबारी से वादियों में आया निखार'
सोलंगनाला के पर्यटन व्यवसायी गुरदयाल, रूप सिंह ठाकुर, वेद राम व रामलाल ने बताया कि एडवेंचर एक्टिविटी शुरू होने से उनका कारोबार भी चल पड़ा है. घुड़सवारी करवा रहे स्थानीय युवक निक्कू व रामू ने बताया, "अंजनी महादेव में झरने का गिर रहा पानी शिवलिंग में तब्दील हो गया है. इन दिनों शिवलिंग का आकार 10 फीट ऊंचा हो गया है. जो फरवरी के अंत में 30 फीट से अधिक हो जाएगा." पैराग्लाइडिंग से जुड़े साहसिक व्यवसायी रामनाथ, डोले राज व अमन ने बताया कि सोलंगनाला की वादियों में हिमपात होने से निखार आ गया है. वहीं, रोपवे का आनंद उठाते हुए सैलानी फातरु की हसीन और बर्फीली वादियों का दीदार कर रहे हैं.
स्की हिमालय के एमडी अमिताभ शर्मा ने बताया, "पर्यटक रोपवे के सुहाने सफर के बीच फातरु की वादियों में पहुंच रहे हैं. क्रिसमस के चलते पर्यटन कारोबार ने भी गति पकड़ ली हैं और नए साल के जश्न मनाने के लिए भी सैलानी मनाली का रुख कर रहे हैं."
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "हिमपात के चलते अटल टनल पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद है. हालात सामान्य होने पर पर्यटकों को लाहौल की और भेजा जाएगा."