ETV Bharat / bharat

'मुझे नहीं पता...', दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नतीजों पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया - DELHI ELECTION RESULT

चुनाव आयोग के अनुसार फिलहाल भारतीय जनता पार्टी 41 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप ने 29 सीटों पर बढ़त हासिल की है.

Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2025, 11:39 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस शर्मनाक हार की ओर बढ़ रही है. मतगणना के रुझान पूरी तरह से देश की सबसे पुरानी पार्टी की हार का संकेत दे रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक परिणाम नहीं देखे हैं." गौरतलब है कि एग्जिट पोल ने पहले ही निराशाजनक तस्वीर पेश कर दी थी, जिसमें छह में से दो ने कांग्रेस के लिए शून्य सीटों की भविष्यवाणी की थी

प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही कांग्रेस
चुनाव आयोग के अनुसार फिलहाल भारतीय जनता पार्टी 41 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप ने 29 सीटों पर बढ़त हासिल की है. वहीं, कांग्रेस कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रही है . पिछले दो चुनाव में निराशजनक प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस इस बार भी खाता खोलते नजर नहीं आ रही है.

ऐसे में अगर ये अनुमान सही साबित होते हैं तो एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और पार्टी का पतन जारी रहेगा और सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को सत्ता गंवानी पड़ेगी, जबकि दो दशक से अधिक समय से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी सरकार बना लेगी.

60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी यानी बुधवार को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. उल्लेखनीय है कि पिछले दो चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था और बंपर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- मुस्ताफाबाद से AIMIM को झटका, BJP को बड़ी लीड, जानें दिल्ली की मुस्लिम बाहुल्य सीटों का हाल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस शर्मनाक हार की ओर बढ़ रही है. मतगणना के रुझान पूरी तरह से देश की सबसे पुरानी पार्टी की हार का संकेत दे रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक परिणाम नहीं देखे हैं." गौरतलब है कि एग्जिट पोल ने पहले ही निराशाजनक तस्वीर पेश कर दी थी, जिसमें छह में से दो ने कांग्रेस के लिए शून्य सीटों की भविष्यवाणी की थी

प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही कांग्रेस
चुनाव आयोग के अनुसार फिलहाल भारतीय जनता पार्टी 41 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप ने 29 सीटों पर बढ़त हासिल की है. वहीं, कांग्रेस कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रही है . पिछले दो चुनाव में निराशजनक प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस इस बार भी खाता खोलते नजर नहीं आ रही है.

ऐसे में अगर ये अनुमान सही साबित होते हैं तो एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और पार्टी का पतन जारी रहेगा और सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को सत्ता गंवानी पड़ेगी, जबकि दो दशक से अधिक समय से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी सरकार बना लेगी.

60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी यानी बुधवार को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. उल्लेखनीय है कि पिछले दो चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था और बंपर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- मुस्ताफाबाद से AIMIM को झटका, BJP को बड़ी लीड, जानें दिल्ली की मुस्लिम बाहुल्य सीटों का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.