नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस शर्मनाक हार की ओर बढ़ रही है. मतगणना के रुझान पूरी तरह से देश की सबसे पुरानी पार्टी की हार का संकेत दे रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.
पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक परिणाम नहीं देखे हैं." गौरतलब है कि एग्जिट पोल ने पहले ही निराशाजनक तस्वीर पेश कर दी थी, जिसमें छह में से दो ने कांग्रेस के लिए शून्य सीटों की भविष्यवाणी की थी
प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही कांग्रेस
चुनाव आयोग के अनुसार फिलहाल भारतीय जनता पार्टी 41 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप ने 29 सीटों पर बढ़त हासिल की है. वहीं, कांग्रेस कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रही है . पिछले दो चुनाव में निराशजनक प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस इस बार भी खाता खोलते नजर नहीं आ रही है.
#WATCH | Kannur, Kerala | Speaking on Delhi election results, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, " i don't know, i haven't checked the results yet." pic.twitter.com/L3CujdaraO
— ANI (@ANI) February 8, 2025
ऐसे में अगर ये अनुमान सही साबित होते हैं तो एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और पार्टी का पतन जारी रहेगा और सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को सत्ता गंवानी पड़ेगी, जबकि दो दशक से अधिक समय से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी सरकार बना लेगी.
60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी यानी बुधवार को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. उल्लेखनीय है कि पिछले दो चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था और बंपर जीत हासिल की थी.