नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में रुझानों के बाद अब परिणाम आने शुरू हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे हार गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं आतिशी सरकार में मंत्रियों का क्या हाल है.
आतिशी जीतीं: आप सरकार के बड़े चेहरों में शामिल मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराया. यहां कांग्रेस से अलका लांबा उम्मीदवार थीं.
![आतिशी जीती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23499771_atishi.jpg)
सौरभ भारद्वाज हारे: वहीं, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भी भाजपा उम्मीदवार शिखा राय से हार गए हैं. यहां कांग्रेस के गर्वित सिंघवी चुनाव लड़ रहे थे. जंगपुरा से पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं. यहां बीजेपी के तरविंदर सिंह ने उन्हें हराया.
![सौरभ भारद्वाज हारे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23499771_del4.jpg)
इमरान हुसैन आगे: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और आतिशी सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन बल्लीमरान सीट से करीब 29887 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा के उम्मीदवार कमल बागरी हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार हारुन युसूफ तीसरे स्थान पर रहे.
![मनीष सिसोदिया भी हारे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23499771_del.jpg)
![अरविंद केजरीवाल हारे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23499771_del2.jpg)
मुकेश कुमार अहलावत आगे: सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार अहलावत करीब 17138 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार करम सिंह कर्मा पीछे हैं. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के जय किशन हैं.
गोपाल राय आगे: आतिशी सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल राय बाबरपुर सीट से करीब 22 हजार वोट से आगे चल रहे हैं और जीत के करीब हैं. यहां भाजपा के उम्मीदवार अनिल कुमार वशिष्ठ हैं, जबकि कांग्रेस से मोहम्मद इशराक खान उम्मीदवार रहे हैं. इसके अलावा आप के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को भी हार का सामना करना पड़ा. सोमनाथ भारती मालवीय नगर से चुनाव लड़ रहे थे.
कैलाश गहलोत: वहीं, आतिशी सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत चुनाव जीत गए हैं, लेकिन चुनाव से पहले गहलोत भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा से चुनाव लड़कर जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट: रुझानों में AAP पीछे लेकिन दफ्तर में है जश्न की तैयारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए काउंटिंग के बीच कांग्रेस दफ्तर का हाल, जानिए