नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में आए हैं. इससे 27 साल बाद भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है. सरकार बनने के साथ ही अब भारतीय जनता पार्टी को अपने संकल्प पत्र के वायदों को पूरा करने की भी बड़ी चुनौती होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्न मोदी ने आरके पुरम की जनसभा में महिलाओं से वायदा किया था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने का प्रस्ताव पास किया जाएगा. साथ ही 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले 2500 रुपए की पहली किश्त महिलाओं के खाते में डाल दी जाएगी. इसके साथ ही भाजपा द्वारा घोषणा की गई थी कि अरविंद केजरीवाल द्वारा 200 यूनिट तक फ्री बिजली और एक महीने में 20 हजार लीटर फ्री पानी, महिलाओं फ्री बस जैसी घोषणाएं चलती रहेंगी.
भाजपा के संकल्प पत्र के 20 मुख्य बिंदु:
- जनता की समस्याओं का समाधान: स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली, पानी जैसे मुद्दों का समाधान पड़ोसी राज्यों, एमसीडी, एनडीएमसी और केंद्र सरकार के सहयोग से किया जाएगा.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: डीटीसी, मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, जल बोर्ड आदि में हुए घोटालों की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी.
- मुफ्त शिक्षा: जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
- युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 की एकमुश्त सहायता.
- प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क और यात्रा लागत के लिए दो बार तक प्रतिपूर्ति.
- तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए सहायता: अनुसूचित जाति के छात्रों को ITI, पॉलिटेक्निक आदि में पढ़ाई के लिए 1,000 मासिक वजीफा.
- ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड.
- 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा, रियायती वाहन बीमा.
- ऑटो और टैक्सी चालकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति.
- घरेलू कामगारों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा, बच्चों को छात्रवृत्ति
- घरेलू महिला कामगारों को 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव.
- पीएम स्वनिधि योजना का विस्तार: लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी.
- गरीब महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत 2,500 की मासिक सहायता.
- गर्भवती महिलाओं को मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21,000 की आर्थिक सहायता और 6 पोषण किट.
- 500 रूपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और होली-दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर.
- आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, साथ ही, 70+ उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त ओपीडी और डायग्नोस्टिक सुविधाएं.
- 60-70 वर्ष की उम्र के नागरिकों को 2,500 मासिक पेंशन.
- 70+ आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 3,000 मासिक पेंशन.
- सस्ता और पौष्टिक भोजन: झुग्गी-झोपड़ी में अटल कैंटीन से 5 में पौष्टिक भोजन.
ये भी पढ़ें: