ETV Bharat / state

मंडी में 64 रेहड़ी-फड़ी धारकों के लाइसेंस रद्द, अब 30 नई रेहड़ियों ने जमाया कब्जा - MC MANDI ON STREET VENDORS

मंडी शहर में 64 रेहड़ियां कम हो गई हैं, जिससे अब शहर में रेहड़ियों की संख्या 290 रह गई है.

MC Mandi on Street Vendors
मंडी शहर में कम हुई 64 रेहड़ियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 11:36 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 12:23 PM IST

मंडी: बीते कुछ दिनों में मंडी शहर में 64 रेहड़ियां कम हो गई हैं. इसका खुलासा नगर निगम मंडी द्वारा करवाए गए सर्वे के दौरान हुआ है. साथ ही सर्वे में 30 ऐसे नए रेहड़ी-फड़ी धारक पाए गए हैं, जो बिना पंजीकरण के अपना कारोबार कर रहे हैं. जनवरी 2024 में निगम के अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी के सर्वे के बाद यह जानकारी सामने आई है. इस कमेटी में रेहड़ी-फड़ी यूनियन के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

नगर निगम मंडी की कमेटी सर्वे की रिपोर्ट (ETV Bharat)

64 रेहड़ी-फहड़ी धारकों के लाइसेंस रद्द

सर्वे से पहले शहर में पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी धारकों की संख्या 354 थी, लेकिन जब सर्वे हुआ तो सिर्फ 290 ही मौके पर पाए गए. जो नदारद पाए गए, उन्हें निगम की तरफ से टाउन वेंडिंग एक्ट के तहत तीन बार नोटिस दिए गए, लेकिन न तो किसी ने नोटिस का जवाब दिया और न ही कोई सामने आया. इस आधार पर निगम ने 64 रेहड़ी-फड़ी धारकों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा ने इसकी जानकारी दी है.

MC Mandi on Street Vendors
नगर निगम मंडी (ETV Bharat)

मंडी नगर निगम आयुक्त एचएस राणा ने बताया, "जो 290 रेहड़ी-फहड़ी धारक मौके पर पाए गए, उन्हें 28 फरवरी तक अपना लाइसेंस लेने के आदेश दे दिए गए हैं. अभी तक 254 लोगों ने लाइसेंस ले लिए हैं और बाकी बचे लोगों को 28 फरवरी तक अपना लाइसेंस लेने का आदेश दे दिया गया है. इनमें से अधिकतर ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी तयबाजारी जमा नहीं करवाई है."

MC Mandi on Street Vendors
मंडी शहर में 290 रेहड़ियां (ETV Bharat)

28 फरवरी तक करवाएं पंजीकरण

एचएस राणा ने बताया कि इसके अलावा जो 30 लोग बीना पंजीकरण के रेहड़ी-फड़ी लगाते हुए पाए गए हैं. उन्हें भी 28 फरवरी तक अपना पंजीकरण करवाकर लाइसेंस लेने को कहा गया है. अगर 28 फरवरी तक यह सभी लोग अपना लाइसेंस नहीं लेते हैं तो फिर इनके खिलाफ भी टीवीसी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: नगर निगम मंडी ने सीएम से मांगे विकास कार्यों के लिए 30 करोड़, पटेल यूनिवर्सिटी का भी उठाया मुद्दा

ये भी पढ़ें: कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर 40 किलोमीटर के बीच हैं दो टोल प्लाजा, एक तरफ की यात्रा का देना पड़ता है इतने रुपये शुल्क

मंडी: बीते कुछ दिनों में मंडी शहर में 64 रेहड़ियां कम हो गई हैं. इसका खुलासा नगर निगम मंडी द्वारा करवाए गए सर्वे के दौरान हुआ है. साथ ही सर्वे में 30 ऐसे नए रेहड़ी-फड़ी धारक पाए गए हैं, जो बिना पंजीकरण के अपना कारोबार कर रहे हैं. जनवरी 2024 में निगम के अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी के सर्वे के बाद यह जानकारी सामने आई है. इस कमेटी में रेहड़ी-फड़ी यूनियन के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

नगर निगम मंडी की कमेटी सर्वे की रिपोर्ट (ETV Bharat)

64 रेहड़ी-फहड़ी धारकों के लाइसेंस रद्द

सर्वे से पहले शहर में पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी धारकों की संख्या 354 थी, लेकिन जब सर्वे हुआ तो सिर्फ 290 ही मौके पर पाए गए. जो नदारद पाए गए, उन्हें निगम की तरफ से टाउन वेंडिंग एक्ट के तहत तीन बार नोटिस दिए गए, लेकिन न तो किसी ने नोटिस का जवाब दिया और न ही कोई सामने आया. इस आधार पर निगम ने 64 रेहड़ी-फड़ी धारकों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा ने इसकी जानकारी दी है.

MC Mandi on Street Vendors
नगर निगम मंडी (ETV Bharat)

मंडी नगर निगम आयुक्त एचएस राणा ने बताया, "जो 290 रेहड़ी-फहड़ी धारक मौके पर पाए गए, उन्हें 28 फरवरी तक अपना लाइसेंस लेने के आदेश दे दिए गए हैं. अभी तक 254 लोगों ने लाइसेंस ले लिए हैं और बाकी बचे लोगों को 28 फरवरी तक अपना लाइसेंस लेने का आदेश दे दिया गया है. इनमें से अधिकतर ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी तयबाजारी जमा नहीं करवाई है."

MC Mandi on Street Vendors
मंडी शहर में 290 रेहड़ियां (ETV Bharat)

28 फरवरी तक करवाएं पंजीकरण

एचएस राणा ने बताया कि इसके अलावा जो 30 लोग बीना पंजीकरण के रेहड़ी-फड़ी लगाते हुए पाए गए हैं. उन्हें भी 28 फरवरी तक अपना पंजीकरण करवाकर लाइसेंस लेने को कहा गया है. अगर 28 फरवरी तक यह सभी लोग अपना लाइसेंस नहीं लेते हैं तो फिर इनके खिलाफ भी टीवीसी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: नगर निगम मंडी ने सीएम से मांगे विकास कार्यों के लिए 30 करोड़, पटेल यूनिवर्सिटी का भी उठाया मुद्दा

ये भी पढ़ें: कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर 40 किलोमीटर के बीच हैं दो टोल प्लाजा, एक तरफ की यात्रा का देना पड़ता है इतने रुपये शुल्क

Last Updated : Feb 8, 2025, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.