Paonta Sahib Holi Fair 2023: नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल, DC सिरमौर ने भी डाली नाटी - hp news hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब में होली मेले का शनिवार को समापन हो गया. मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा और अन्य पहाड़ी कलाकारों ने खूब धमाल मचाया. वहीं, पंजाबी कलाकारों ने भी अंतिम सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति दी. तीसरी कल्चरल नाइट में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. नाटी किंग ने पहाड़ी गानों पर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया. खुद डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए. अन्य हिमाचली और पंजाबी कलाकारों ने भी बेहतरीन समा बांधा. होली मोहल्ला मेला तीन दिनों तक चला. तीनों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन हुआ. जिसमें बड़े बड़े कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता. वहीं, स्थानीय युवाओं और जनता ने मेले का खूब आनंद उठाया. स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजामात किए थे.