Watch Video: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर, वीडियो देख दहल जाएगा दिल - कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 13, 2023, 5:42 PM IST
तमिलनाडु के नमक्कल जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान थिल्लईपुरम निवासी ज्ञानशेखरन (60) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को कीरमपुर टोल प्लाजा के पास अपने दोपहिया वाहन पर विपरीत दिशा में जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज कार, जो उसी सड़क पर करूर से सलेम की ओर जा रही थी, लेकिन कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. कार ने विपरीत दिशा में जा रहे बुजुर्ग ज्ञानसेकरन की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और कई बार पलटी. हादसे में बुजुर्ग ज्ञानसेकरन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार बालुस्वामी, राजन और संतोष को गंभीर चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इस घटना का एक सीसीटीव फुटेज भी सामने आया है.