हैदराबाद: विजय सिंह देओल, जिन्हें हम बॉलीवुड में बॉबी देओल के नाम से जानते हैं. बॉबी को 'लॉर्ड' बॉबी भी कहा जाता है. आज 27 जनवरी को बॉबी देओल 56 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बॉबी के फैंस उन्हें जन्मदिन की खूब बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, बॉबी के बड़े भैया और बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने उन्हें जन्मदिन विश किया है और साथ में प्यार वाली एक तस्वीर भी शेयर की है. 90 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू करने वाले बॉबी ने अपने फिल्मी करियर में खूब उतार चढ़ाव देखे हैं. एक दौर था, जब उनकी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर राज करती थी और एक दौर ऐसा भी आया, जब बॉबी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही थी.
जब पिता से मांगे थे रोल के पैसे
बता दें, साल 1977 में बॉबी ने पिता धर्मेंद्र की फिल्म धर्मवीर में उनका बचपन का रोल प्ले किया था और फिर इस रोल के लिए प्रोड्यूसर के सामने पैसे भी मांगे थे. हालांकि धर्मेंद्र ने बहला-फुसलाकर बॉबी को घर भेज दिया. वहीं, साल 1995 में बॉबी ने फिल्म बरसात से धमाकेदार डेब्यू किया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद गुप्त, और प्यार हो गया और करीब जैसी फिल्में ज्यादा नहीं चलीं. वहीं, बतौर एक्टर बॉबी की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म सोल्जर थी, जिसने 1998 में रिलीज हुई शाहरुख, सलमान और आमिर खान की फिल्मों को कड़ी टक्कर दी थी.
तीनों खान को दी थी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
बता दें, साल 1998 में सोल्जर ने सलमान खान की प्यार किया तो डरना क्या, आमिर खान की गुलाम और अजय देवगन की प्यार तो होना ही था से ज्यादा कमाई की थी. वहीं, साल 1998 में बॉबी की सोल्जर शाहरुख खान की फिल्म 'कुछु-कुछ होता है' के बाद दूसरी सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म बनी थी.
बॉबी देओल की हिट-फ्लॉप फिल्में
बॉबी ने अपने 3 दशक के फिल्मी करियर में 40 से ज्यादा से फिल्मों में किया हैं. इसमें बतौर एक्टर हिट फिल्में बरसात, सोल्जर, 23 मार्च 1931: शहीद ही है. वहीं, बॉबी की अन्य हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें, अपने, हमराज और अजनबी शामिल है. बॉबी के करियर में ज्यादातर फ्लॉप फिल्में शामिल हैं. वहीं, 'एनिमल' भी बॉबी की वजह से बड़ी हिट हुई है.
बेकारी में काटे यहां-यहां दिन
बॉबी देओल लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद बॉलीवुड से गायब हो गए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने नाइटक्लब और पब्स में डीजे का काम भी किया था. बॉबी को बॉलीवुड में तीन साल तक काम नहीं मिला और वह डिप्रेशन में जाकर नशे का शिकार हो गये थे. इधर, एक्टर को लेकर उनके बच्चे और पत्नी भी दुखी थे. वहीं, बॉबी ने बेकारी के दिनों में सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग भी खेला, जहां से उनकी किस्मत चमक उठी.
बॉबी की कैसे चमकी किस्मत?
बॉबी ने सीरीज 'आश्रम' से कमबैक तो कर लिया था, लेकिन एक बार फिर नाम कमाना बाकी रह गया था. वहीं, बॉबी ने बताया कि उनके करियर को आगे ले जाने में सलमान खान का भी बड़ा हाथ है. बता दें, बॉबी की किस्मत फिल्म एनिमल से चमकी थी. दरअसल, एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के फिल्म के लिए एक विलेन चाहिए था, जब उन्होंने बॉबी की सीसीएल से आईं हैवी बियर्ड लुक तस्वीरें देखी तो उन्हें फिल्म के लिए सेलेक्ट कर लिया. फिल्म एनिमल के लिए बॉबी ने 4 से 5 करोड़ रुपये बतौर फीस ली, लेकिन इस फिल्म ने बॉबी का बॉलीवुड में बड़ा कमबैक कराया.
बॉबी की अपकमिंग फिल्में
एनिमल के बाद से बॉबी की झोली में फिल्मों की लाइन लगी हुई है. एनिमल के बाद वह कंगुवा और डाकू महाराज जैसी दो साउथ फिल्मों में दिखे और अब उनकी झोली में पवन कल्याण की हरी हरा वीरा मल्लू, मल्टी स्टारर हाउसफुल 5, आलिया भट्ट की अल्फा और थलापति विजय की आखिरी फिल्म जण नायगण हैं.
ये भी पढे़ं : |