नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि, कांग्रेस अपने बड़े नेताओं द्वारा जनसभाएं न किए जाने से चुनाव प्रचार में पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी चार जनसभाओं को रद्द कर चुके हैं. दूसरी तरफ भाजपा की ओर से कई राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री एवं सांसद भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. रविवार को भाजपा की तरफ से 20 जनसभाओं का आयोजन किया गया.
इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के लिए चुनाव प्रचार में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एंट्री होगी. वे कृष्णा नगर और द्वारका विधानसभा इलाके में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सीलमपुर विधानसभा में जनसभा करेंगे. इसके आलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तीन (रिठाला, मुंडका और चांदनी चौक), हरदीप सिंह पुरी दो, सुकांता मजूमदार करोल बाग और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो (बादली और गोकलपुर) में जनसभाएं करेंगी. वहीं सांसद रवि किशन (वजीरपुर, पटपड़गंज, मालवीय नगर और मॉडल टाऊन में) और सांसद मनोज तिवारी (बदरपुर, तुगलकाबाद, संगम विहार और छतरपुर में) जनसभाएं कर लोगों से भाजपा प्रत्याशियों के हक में वोट करने की अपील करेंगे. भाजपा प्रत्याशियों के लिए दिल्ली में आज कुल 19 जनसभाएं होंगी.
CM @AtishiAAP जी आज विश्वास नगर में करेंगी विशाल जनसभा को संबोधित🙏 pic.twitter.com/UnGttiqZEX
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
'आप' के खेमे से जनसभाएं: आम आदमी पार्टी की बात करें तो पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मटियाला, पालम और बिजवासन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनके अलावा मुख्यमंत्री आतिशी विश्वासनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी. सांसद संजय सिंह सोमवार को तीन जनसभाएं और एक रोड शो करेंगे. उनकी पहली जनसभा उत्तम नगर, दूसरी विकासपुरी और तीसरी नजफगढ़ में होगी. इससे पहले सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे वे रोड शो करेंगे. उनके अलावा आप सांसद राघव चड्ढा रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे रोड शो करेंगे. वहीं पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर सुबह 11 बजे हरिनगर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे और सांसद हरभजन सिंह कृष्णा नगर, शाहदरा और लक्ष्मी नगर में रोड शो करेंगे.
.दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की आज होने वाली जनसभाएं🙌 pic.twitter.com/WhbnCg7Xtu
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
यह भी पढ़ें-