ETV Bharat / sports

Video: रणजी मैच से पहले कड़ी मेहनत में जुटे विराट कोहली, पुराने कोच से ले रहे खास ट्रेनिंग - VIRAT KOHLI RANJI TROPHY

दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलने से पहले विराट कोहली अपने पुराने कोच के साथ मुंबई में खास ट्रेनिंग ले रहे हैं. देखें वीडियो.

Virat Kohli
विराट कोहली (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 27, 2025, 11:14 AM IST

मुंबई : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल के दिनों में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज की नजर 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर खोई हुई फॉर्म हासिल करने पर हैं. इससे पहले वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने पुराने कोच संजय बांगड़ से खास ट्रेनिंग ले रहे हैं.

विराट कोहली संजय बांगर से ले रहे ट्रेनिंग
विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले मुंबई में कड़ी प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. इस दौरान वह भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के मार्गदर्शन में पोर्टेबल सीमेंट स्लैब पर अभ्यास अभ्यास कर रहे हैं. पीटीआई के अनुसार, कोहली बैकफुट गेम पर सबसे ज्यादा फोकस करते हुए नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. वह स्कवायर विकेट के लिए अधिक रेंज बनाना चाहते है. कोहली का बांगर के साथ अभ्यास करते हुए एक वीडियो 25 जनवरी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऑफ-स्टंप लाइन वाली गेंदों का कर रहे अभ्यास
इस वीडियो में कोहली को अपनी ऑफ-स्टंप लाइन पर ध्यान केंद्रित करते हुए देखा गया, जो उनकी एक सबसे बड़ी कमजोरी बन गई हैं. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली 9 में से 8 पारियों में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद का पीछा करते हुए स्लिप या विकेटकीपर के हाथों आउट हुए. पर्थ में पहले टेस्ट में शतक को छोड़कर पूरी सीरीज में वह फ्लॉप साबित हुए, जिससे ऑस्ट्रेलिया में भारत को सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.

बांगर के मार्गदर्शन में किया था शानदार प्रदर्शन
संजय बांगर के मार्गदर्शन में अभ्यास करने के कोहली के फैसले ने उनके फैंस में नई उम्मीद जगाई है. बांगर 2014 से 2018 तक भारत के बल्लेबाजी कोच रहे, यह वह दौर था जब विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाए रहे. बांगर के मार्गदर्शन में कोहली ने खेल के सभी फॉर्मेट में असाधारण सफलता हासिल की. अब दोबारा उनकी शरण में आने से हो सकता है यह स्टार बल्लेबाज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी खुई हुई फॉर्म दोबारा हासिल कर ले.

12 साल बाद रणजी वापसी पर नजरें
भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली रेलवे के खिलाफ घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली का अंतिम मैच खेलेंगे. जानकारी मिली है कि कोहली ने 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में डीडीसीए को सूचित कर दिया है.

ये भी पढे़ं :-

मुंबई : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल के दिनों में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज की नजर 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर खोई हुई फॉर्म हासिल करने पर हैं. इससे पहले वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने पुराने कोच संजय बांगड़ से खास ट्रेनिंग ले रहे हैं.

विराट कोहली संजय बांगर से ले रहे ट्रेनिंग
विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले मुंबई में कड़ी प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. इस दौरान वह भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के मार्गदर्शन में पोर्टेबल सीमेंट स्लैब पर अभ्यास अभ्यास कर रहे हैं. पीटीआई के अनुसार, कोहली बैकफुट गेम पर सबसे ज्यादा फोकस करते हुए नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. वह स्कवायर विकेट के लिए अधिक रेंज बनाना चाहते है. कोहली का बांगर के साथ अभ्यास करते हुए एक वीडियो 25 जनवरी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऑफ-स्टंप लाइन वाली गेंदों का कर रहे अभ्यास
इस वीडियो में कोहली को अपनी ऑफ-स्टंप लाइन पर ध्यान केंद्रित करते हुए देखा गया, जो उनकी एक सबसे बड़ी कमजोरी बन गई हैं. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली 9 में से 8 पारियों में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद का पीछा करते हुए स्लिप या विकेटकीपर के हाथों आउट हुए. पर्थ में पहले टेस्ट में शतक को छोड़कर पूरी सीरीज में वह फ्लॉप साबित हुए, जिससे ऑस्ट्रेलिया में भारत को सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.

बांगर के मार्गदर्शन में किया था शानदार प्रदर्शन
संजय बांगर के मार्गदर्शन में अभ्यास करने के कोहली के फैसले ने उनके फैंस में नई उम्मीद जगाई है. बांगर 2014 से 2018 तक भारत के बल्लेबाजी कोच रहे, यह वह दौर था जब विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाए रहे. बांगर के मार्गदर्शन में कोहली ने खेल के सभी फॉर्मेट में असाधारण सफलता हासिल की. अब दोबारा उनकी शरण में आने से हो सकता है यह स्टार बल्लेबाज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी खुई हुई फॉर्म दोबारा हासिल कर ले.

12 साल बाद रणजी वापसी पर नजरें
भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली रेलवे के खिलाफ घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली का अंतिम मैच खेलेंगे. जानकारी मिली है कि कोहली ने 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में डीडीसीए को सूचित कर दिया है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.