वीडियो: हिरण के झुंड पर बाघिन का हमला, ना हाथ आया, ना मुंह को लगा - झुंड पर बाघिन का नाकाम हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन ने हिरण और सांभर के झुंड पर हमला कर दिया. हालांकि उसका प्रयास विफल रहा. रोंगटे खड़े की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना को पर्यटक रोहित दामले ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है. रोहित दामले का कहना है कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्होंने इतने खूबसूरत और दुर्लभ नजारे का अनुभव किया.