श्रीशैलम में घूमता दिखाई दिया तेंदुआ, फुटेज देख सहमे लोग, आप भी देखें वीडियो - ROAMING LEOPARD
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Jan 7, 2025, 1:09 PM IST
आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले में तेंदुए की चहलकदमी चिंता का विषय बनी हुई है. एक महीने पहले नंद्याल जिले के प्रसिद्ध शैव मंदिर महानंदी के पास तेंदुए की चहलकदमी ने हड़कंप मचा दिया था. उस घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि श्रीशैलम के पत्थलगंगा के पास एक घर में तेंदुए के घुसने से लोगों में भारी भय व्याप्त है. श्रीशैलम के पत्थलगंगा इलाके में रात में तेंदुए घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों को चिंता है कि तेंदुए उनके घरों के पास भी पहुंच सकते हैं. चूंकि आसपास का इलाका जंगल और नदी किनारे का इलाका है इसलिए पत्थलगंगा इलाके में अक्सर तेंदुए घूमते नजर आते हैं.