हैदराबाद: व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के एक्सपीरियंस को निरंतर बेहतर करने के लिए कई नए फीचर्स पर काम करता रहता है और उन्हें धीरे-धीरे दुनियाभर पर मौजूद अपने तमाम यूज़र्स के लिए रोलआउट पर करता रहता है. इस बार व्हाट्सएप ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूज़र्स चैट में ही इवेंट का आयोजन कर पाएंगे और फोटो पोल्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. आइए हम आपको इन दोनों फीचर्स के बारे में बताते हैं, जो आने वाले दिनों में यूज़र्स के फोन में उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
व्हाट्सएप का पहला अपकमिंग फीचर
WABetaInfo ने इन फीचर्स को एंड्रॉयड के लेटेस्ट बीटा अपडेट में स्पॉट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.1.17 अपडेट में देखा गया है कि, कंपनी पोल के ऑप्शन में फोटो अटैच करने वाले फीचर पर काम कर रही है. वेबसाइट के मुताबिक, यूज़र्स रेगलुर चैट में हर व्हाट्सएप पोल के साथ फोटो भी अटैच कर पाएंगे. उस पोल पर वोट करने वाले वोटर्स के पास हर पोल ऑप्शन के लिए एक विजुअल रिप्रजेंटेशन मिलेगी, जिससे वो आसानी से समझ पाएंगे कि वो अपना वोट किस ऑप्शन पर दे रहे हैं.
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.1.17: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 8, 2025
WhatsApp is working on a feature to assign photos to poll options in channels, and it will be available in a future update!https://t.co/HcSaBIO01R pic.twitter.com/6DFQxSjxo1
पोल में वोट करने वाले वोटर्स को कई बार सिर्फ टेक्स्ट के जरिए विकल्पों को समझने में दिक्कत होती है. ऐसे में पोल में इमेच को अटैच करने वाला नया फीचर यूज़र्स को दिए गए विकल्पों को समझने में काफी मदद कर सकता है. फिलहाल, यह फीचर अंडर डेवलपमेंट हैं, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को शुरुआत में सिर्फ व्हाट्सएप चैनल पर ही शुरू किया जाएगा, लेकिन बाद में इसे ग्रुप चैट और पर्सनल चैट्स के लिए भी चालू कर दिया जाएगा.
व्हाट्सएप का दूसरा अपकमिंग फीचर
इस आर्टिकल में व्हाट्सएप के दूसरे अपकमिंग फीचर में प्राइवेट चैट इवेंट्स का आयोजन करना है. व्हाट्सएप बीटा ऑफ एंड्रॉयड 2.25.1.18 अपडेट के मुताबिक, इस फीचर का नाम चैट इवेंट्स है, जो फिलहाल अंडर डेवलपमेंट है. इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप के एंड्रॉयड यूज़र्स भविष्य में अपने पर्सनल चैट्स में भी इवेंट का आयोजन कर पाएंगे.
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.1.18: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 9, 2025
WhatsApp is working on a feature to create events in individual chats, and it will be available in a future update!https://t.co/MfPjsMt3Aq pic.twitter.com/DKfdJDfURI
इस फीचर की मदद से यूज़र्स को व्हाट्सएप चैट में गैलेरी, डॉक्यूमेंट, लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स आदि के साथ इवेंट (Event) का भी एक ऑप्शन देखने को मिलेगा. इस इवेंट के ऑप्शन के जरिए आप किसी पर्सनल चैट में एक इवेंट को क्रिएट कर पाएंगे, इवेंट के शुरू होने और खत्म होने का दिन मेंशन कर पाएंगे, इवेंट में क्या खास होगा, उसकी डिटेल्स दे पाएंगे और आप व्हाट्सएप के जरिए ही अपने फ्रेंड्स को इनवाइट भी कर पाएंगे.
इसके जरिए सामने वाले यूज़र को आपके द्वारा आयोजित किए जाने वाले इवेंट की जानकारी मिल जाएगी और उनके पास एक्सेप्ट और डेकलाइन करने के दो ऑप्शन होंगे. सामने वाला यूज़र चाहें तो इवेंट को स्वीकार (Accept) या अस्वीकार (Decline) कर पाएगा.