नई दिल्ली: पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है, ऐसे में उन अन्य क्रिएटर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है जो उस दिन समय रैना के 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में मौजूद थे या उसमें भाग लिया था. इनमें से एक यूट्यूबर अपूर्वा मुखीजा हैं.
अपूर्वा मुखीजा उर्फ द रिबेल किड, जिनकी रोस्ट शो में उनकी भद्दी टिप्पणियों के लिए आलोचना हो रही है, बुधवार को अपने वकील के साथ खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं. इस दौरान मुंबई पुलिस ने उन्हें मामले में अपना बयान दर्ज किया.
अपूर्वा मुखीजा कौन हैं?
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा को रिबेल किड या कलेशी औरत के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम रील्स और वीडियो के जरिए लोकप्रियता हासिल की, जो कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान वायरल हुए थे.
रिबेल किड के कंटेंट में अक्सर आधुनिक रिश्तों और मनोरंजन जैसे विषयों पर टिप्पणी की जाती है यह युवा दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. इसकी वजह से मुखीजा के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स बन गए.
अपनी लोकप्रियता के बाद उन्होंने अपने कंटेंट में फैशन और ट्रैवल व्लॉगिंग को शामिल किया और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनियों और क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप शुरू कर दी. फोर्ब्स ने उन्हें टॉप 100 डिजिटल स्टार्स में शामिल किया और उन्होंने नाइकी, अमेजन, मेटा और मेबेलिन जैसे ब्रांडों के साथ कोलैबोरेट किया.
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स
उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं. हालांकि, उनकी लोकप्रियता उन्हें विवादों से बचाने में विफल रही. उन्हें अक्सर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है. उल्लेखनीय है कि अपूर्वा विवादों में नई नहीं हैं, हाल ही में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) में एक कार्यक्रम में दर्शकों के साथ बहस करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया था.
रणवीर इलाहाबादिया टिप्पणी विवाद
शो में कथित तौर पर विवादास्पद और आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में औपचारिक शिकायत भी दर्ज की गई है.शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई.
असम पुलिस ने भी इलाहाबादिया, कॉमेडियन और शो होस्ट समय राणा, अपूर्वा मुखीजा और अन्य के खिलाफ अश्लीलता का मामला भी दर्ज किया. इंडियाज गॉट लेटेंट में इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और होस्ट समय रैना सहित अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ अतिथि पैनलिस्ट के रूप में दिखाई देने वाली मुखीजा की अनुचित टिप्पणियों ने ध्यान आकर्षित किया.