नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरू होने पहले भारत के स्टार बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की मंगलवार को उंगली की सर्जरी हुई है. अस्पताल से सैमसन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें संजू की उंगली पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है.
संजू सैमसन ने कराई फ्रैक्चर उंगली की सर्जरी
सैमसन को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच के दौरान लगी थी. जोफ्रा आर्चर की गेंद से सैमसन की उंगली फ्रैक्चर हो गई थी. इस चोट के चलते सैमसन की जगह पर ध्रुव जुरेल ने मैच में विकेटकीपिंग की थी. चोट के कारण यह खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच भी नहीं खेल पाया था.
Get well soon, Sanju Samson 🤞
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
- Waiting for your heroics in IPL 2025 and Indian Jersey soon. pic.twitter.com/LUIJUYSItt
आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं ?
राजस्थान रॉयल्स फैंस के मन में इस तस्वीर के बाद से यही सवाल चल रहा है कि उनका कप्तान आगामी आईपीएल सीजन में खेल पाएगा या नहीं ? रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल से पहले सैमसन के फिट होने की उम्मीद है. सैमसन को रिकवर होने में एक महीने के समय लगने की उम्मीद है ऐसे में उनके पास आईपीएल के लिए तैयार रहने का पर्याप्त समय होगा. आईपीएल 21 मार्च के बाद से शुरू हो सकता है.
Sanju Samson picked up the injury during the fifth T20I against England when he was hit by a Jofra Archer delivery
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 12, 2025
Read more: https://t.co/vIhQLG6nFQ pic.twitter.com/S5AI70u1Sa
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू की मौजूदगी काफी अहम है. संजू राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद ही मैदान पर वापसी कर पाएंगे. अगर यह खिलाड़ी चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो जाता है तो राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ा झटका होगा.
GET WELL SOON, SANJU SAMSON. 👊
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 12, 2025
- Wishing him for a speedy recovery..!!!! ✌️ pic.twitter.com/bPkjvzp7f9
संजू की खराब फॉर्म चिंता का विषय
संजू की खराब फॉर्म भी चिंता का विषय है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में वह सिर्फ 16 रन बना सके थे. यह खिलाड़ी सीरीज के सभी 5 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ रहा. इंग्लैंड के खिलाफ अपेक्षित फॉर्म में नहीं पहुंच पाने के कारण संजू को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. संजू ने पहले मैच में 26 रन और दूसरे मैच में 5 रन बनाए. वहीं, तीसरे मैच में 3 रन और चौथे मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए.