नई दिल्लीः जल्द ही लोग दिल्ली से सीधे कश्मीर के बारामूला तक ट्रेन में बैठकर सफर कर सकेंगे. अभी दिल्ली से लोग सिर्फ जम्मू के कटरा तक ही ट्रेन से जा पाते थे, लेकिन बहुत जल्द ही लोग इससे आगे कश्मीर की हसीन वादियों और ऐतिहासिक चिनाब ब्रिज, अंजी ब्रिज के रास्ते कश्मीर के बारामूला तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे. इतना ही नहीं अंजी ब्रिज और चिनाब ब्रिज समेत जब ट्रेन पहाड़ों के ऊपर से निकलेगी तो कई जगह लोगों को आसमान नीचे और ट्रेन ऊपर दिखेगी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक बहुत जल्द ही ऐसा नजारा लोगों को देखने को मिलेगा. जल्द ही उद्घाटन होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के चलते इसके उद्घाटन का कार्य रुका हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रोजेक्ट का 17 फरवरी को उद्घाटन कर सकते हैं. इस उद्घाटन के बाद दिल्ली से बारामूला तक सीधी ट्रेन चलाने की योजना है.
![कश्मीर में विशाल रेलवे नेटवर्क](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/del-ndl-01-delhi-baramula-train-run-soon-vis-7211962_12022025120356_1202f_1739342036_412.jpg)
![चिनाब ब्रिज की खासियत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23526938_thum2.jpg)
पहाड़ों में घुमावदार रास्तों से मिलेगी निजात: वर्तमान में दिल्ली से जम्मू के कटरा तक ही ट्रेन जाती है. इसके बाद लोगों को बस से आगे सफर करना पड़ता था. पहाड़ों में घुमावदार रास्ते होने से सफर में बहुत ज्यादा समय लगता था. जम्मू से आगे कश्मीर में काजीगुंड से बारामूला तक 118 किलोमीटर तक ट्रेन का संचालन वर्ष 2009 में शुरू हुआ था. काजीगुंड से बनिहाल तक 18 किलोमीटर तक ट्रेन का संचालन वर्ष 2013 में शुरू हुआ था. बनिहाल से संगलदान तक 48 किलोमीटर तक ट्रेन का संचालन फरवरी 2024 में शुरू हुआ.
![चिनाब ब्रिज की प्रमुख बाते](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23526938_thum1.jpg)
![बारामूला रेलवे स्टेशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/del-ndl-01-delhi-baramula-train-run-soon-vis-7211962_12022025120356_1202f_1739342036_939.jpg)
कश्मीर में अभी बारामूला से लेकर संगलदान तक ट्रेन का संचालन हो रहा है. दिल्ली से जम्मू के कटरा तक ट्रेन जाती है. अब कटरा से संगलदान तक 63 किलोमीटर के सेक्शन पर ट्रेन संचालन के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. ट्रेन संचालन के लिए सुरक्षा की सभी जांचें भी पूरी हो चुकी हैं.
दिल्ली से सीधी ट्रेन चलाने की योजनाः रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कटरा से संगलदान तक के सेक्शन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन 17 फरवरी को कर सकते हैं. हालांकि अभी तक पीएमओ या रेल मंत्रालय से कार्यक्रम का शेड्यूल नहीं आया है. बताया जा रहा है कि जम्मू जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा से संगलदान तक ट्रेन का संचालन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कटरा से सीधी ट्रेन संगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, श्रीनगर होते हुए बारामूला तक जा सकेगी.
![चिनाब रेलवे पुल का एक सुंदर दृश्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/del-ndl-01-delhi-baramula-train-run-soon-vis-7211962_12022025120356_1202f_1739342036_268.png)
कश्मीर पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, उद्घाटन के बाद दिल्ली से सीधा बारामूला तक ट्रेन का संचालन शुरू करने की भी योजना है. सीधी ट्रेन चलने से दिल्ली से कश्मीर घाटी जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा.