नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का बुधवार को फ्रांस के मार्सिले में ढोल की थाप के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया.
'मोदी, मोदी' के नारों के बीच भव्य स्वागत के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने मार्सिले में भारतीय प्रवासियों का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की. उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ मार्सिले शहर में ऐतिहासिक मजारग्यूज कब्रिस्तान का दौरा किया और ग्रेट वॉर में लड़ते हुए बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | PM Narendra Modi and French President Emmanuel Macron jointly inaugurate the Indian consulate in Marseilles pic.twitter.com/8lgOghgP7C
— ANI (@ANI) February 12, 2025
पीएम मोदी ने पुष्पमाला अर्पित की
इस स्थल पर आयोजित एक भव्य समारोह में मोदी ने तिरंगे थीम वाले फूलों से बनी पुष्पमाला अर्पित की. इस युद्ध कब्रिस्तान में बड़ी संख्या में भारतीय सैनिकों को याद किया जाता है, जिसका रखरखाव कॉमनवेल्छ वॉर ग्रेवस कमीशन (CWG) करता है.
#WATCH | PM Narendra Modi and French President Emmanuel Macron welcomed with the sound of dhols, ahead of the opening of the Indian consulate in Marseilles
— ANI (@ANI) February 12, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/a0llqRLXYR
बता दें कि पीएम मोदी, जो फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की और व्यापारिक नेताओं को संबोधित किया. वह 10 फरवरी को पेरिस पहुंचे थे.
पीएम मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की, जहां उन्होंने एआई द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों पर चर्चा की. भारतीय मूल के अल्फाबेट इंक के सीईओ ने इस बात पर भी चर्चा की कि गूगल और भारत देश के 'डिजिटल परिवर्तन' पर कैसे मिलकर काम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार क पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की.
बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की छठी फ्रांस यात्रा है. फ्रांस के बाद पीएम मोदी अमेरिका पहुंचेंगे. पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को अमेरिका जाएंगे. ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी.
यह भी पढ़ें- आंतकियों के निशाने पर पीएम मोदी का विमान, मुंबई पुलिस को मिली चेतावनी