मुंबई: मोस्ट अवेटेड डॉक्यूमेंट्री सीरीज, द रोशन्स का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसमें बॉलीवुड के प्रतिष्ठित रोशन परिवार के जीवन के संघर्ष, चुनौतियों, अचीवमेंट्स और यादगार पलों को दिखाया गया है. शशि रंजन द्वारा निर्देशित यह सीरीज 17 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
नागरथ से रोशन कैसे बने रोशन
तीन मिनट से ज्यादा लंबे इस ट्रेलर ऋतिक अपने सरनेम के बारे में राज खोलते हैं. उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है कि कैसे हमारा सरनेम नागरथ से रोशन हो गया. इसके साथ ही वह यह भी हिंट देते हैं कि कैसे उनके कम बोलने की आदत को गलत समझा गया.
इंडस्ट्री के दोस्तों ने खोले राज
रोशन परिवार के कई साथी, को एक्टर और दोस्तों ने डॉक्यूमेंट्री में कई राज खोले साथ ही उनके फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को भी हाईलाइट किया. आशा भोंसले, शाहरुख खान, अनिल कपूर, सोनू निगम, अनु कपूर, सलीम मर्चेंट, प्रियंका चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसी हस्तियों ने द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री में रोशन परिवार के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं. ऋतिक की कोई मिल गया की को- एक्टर और करीबी दोस्त प्रीति जिंटा ने हंसते हुए कहा कि प्लीज मुझसे अब उनके सीक्रेट मत पूछना.
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर में रोशन परिवार की अपार सफलता से लेकर उनके जीवन में आए संघर्षों को भी दिखाया गया है. फिल्म इंडस्ट्री में दिवंगत संगीत उस्ताद रोशन लाल नागरथ, उनके बेटों-फिल्म मेकर राकेश रोशन और संगीतकार राजेश रोशन, और उनके पोते, मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन के सफर को उजागर करती ये डॉक्यूमेंट्री उनकी शानदार विरासत को भी सहेजती है.
सीरीज के निर्देशन के बारे में बात करते हुए, शशि रंजन ने कहा, 'इस डॉक्यूमेंट्री-सीरीज का निर्देशन करना एक अलग और खूबसूरत अनुभव रहा. मैं काफी ग्रेटफुल हूं कि मुझे इसे बनाने का मौका मिला. रोशन परिवार की रचनात्मकता, साहस और अचीवमेंट की कहानी को दुनिया के सामने लाना सम्मान की बात है और नेटफ्लिक्स पर इस महान फिल्मी परिवार की सट्रीम करना वाकई एक गौरव की बात है'. द रोशन्स से पहले प्राइम वीडियो के द एंग्री मेन ने महान स्क्रीनप्ले राइटर जावेद अख्तर और सलीम खान के जीवन को दर्शाया. नेटफ्लिक्स के द रोमांटिक्स ने यश चोपड़ा की यश राज फिल्म्स और बॉलीवुड में इनके योगदान को श्रद्घाजंलि दी और रोशन खानदान की डॉक्यूमेंट्री दर्शकों को एक और यादगार यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है. द रोशन्स 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.