कश्मीर की वादियों का मनमोहक नजारा बना आकर्षण का केंद्र, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर में सर्दी का मौसम आते ही यहां का नजारा खूबसूरत हो गया है. चिनार के पेड़ों के लाल रंग से घाटी गुलजार हो गई. कश्मीर में शरद ऋतु में मुगल गार्डन, निशात, शालीमार, चश्मा-ए-शाही और नसीम बाग में खूबसूरत नजारा लोगों को आकर्षित करता है. भारत और दुनिया भर से हजारों पर्यटक हर साल सर्दी के मौसम में श्रीनगर पहुंचते हैं. बर्फ से ढकी चोटियां साफ नदियां और घाटी के खूबसूरत शरद ऋतु के रंग एक अनोखा नजारा पेश करते हैं. पेड़ों पर चटक लाल, सुनहरे और हरे रंग की पत्तियां अद्भुत नजारा पेश करती है. ताजगी भरा माहौल यह साबित करता है कि कश्मीर वाकई जन्नत है. दिन में हल्की धूप और सुबह-शाम ठंडी होती है. इस मौसम में मुगल गार्डन पर्यटकों की पहली पसंद होते हैं, क्योंकि ये गार्डन चिनार के पेड़ों से भरे होते हैं.