जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले की पुलिस ने इलाके में चार आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की हैं. ये सभी क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार हैं, जिसमें दो विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) सदस्यों की हत्या भी शामिल है.
पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा है और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का वादा किया है. पुलिस के मुताबिक, तीन आतंकवादियों की पहचान सैफुल्लाह, फरमान और आदिल के रूप में हुई है, जबकि चौथे आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए एसएसपी किश्तवाड़ जावेद इकबाल ने कहा कि ये आतंकवादी किश्तवाड़ जिले में सक्रिय हैं और डोडा और अनंतनाग जिलों में आते-जाते रहते हैं. चेनाब घाटी में आतंकी घटनाओं में वृद्धि के बाद से ये चारों आतंकवादी सुरक्षा बलों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. खराब मौसम की स्थिति में भी ये आतंकी इन तीन जिलों के ऊपरी इलाकों में खुलेआम घूम रहे हैं.
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही, जम्म कश्मीर में अवंतीपोरा पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलर मुबाशिर अहमद की 80 लाख रुपये की एक अचल संपत्ति कुर्क की है. यह कार्रवाई यूएपीए अधिनियम की धारा 25 के तहत की गई. पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई सैयदाबाद पस्तुना त्राल में की थी.
अवंतीपोरा पुलिस द्वारा की गई जांच और पूछताछ के दौरान आतंकी हैंडलर की संपत्ति की पहचान की गई. मुख्य रूप से पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर मुबाशिर अहमद हथियार और गोला-बारूद भेजकर और स्थानीय आतंकी नेटवर्क को सक्रिय करके आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने और उसे फिर से सक्रिय करने में शामिल है. यह कार्रवाई आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.
घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. जिसके कारण जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों में आतंकी गतिविधियों में भारी कमी आई है.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में भवन निर्माण कानून से जुड़ा नया प्रस्ताव, क्या यह चिंता का विषय है?