वडोदरा: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मैच शनिवार को गुजरात के वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला गया. जहां कर्नाटक ने 36 रनों से विदर्भ को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस मैच में कर्नाटक ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 348 रन बनाए. विदर्भ की टीम 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवर में 312 रनों पर ऑलआउट हो गई और 36 रनों से मैच हार गई.
कर्नाटक के लिए रविचंद्रन ने लगाया शतक
कर्नाटक के लिए स्मरण रविचंद्रन के शतक (101) और कृष्णन श्रीजीत के (78) और अभिनव मनोहर (79) की शानदार पारियों खेली. इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और छठे ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल (8) के आउट होने से टीम को शुरुआती सफलता मिली. इसके बाद कप्तान मयंक अग्रवाल (32) और केवी अनीश (21) भी पवेलियन लौट गए.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦 🏆
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 18, 2025
Congratulations & a round of applause for the Vijay Hazare Trophy 2024-25 Champions - Karnataka 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ZZjfWXaajB#VijayHazareTrophy | #Final | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/p6TXO12AiO
स्मरण और श्रीजीत ने चौथे विकेट के लिए 160 रनों की बड़ी साझेदारी कर कर्नाटक को मैच में वापस ला दिया. अभिनव मनोहर ने 188.09 की स्ट्राइक रेट से मात्र 42 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. कर्नाटक ने पहली पारी 348/6 पर समाप्त की और विदर्भ को बड़ा लक्ष्य दिया. विदर्भ के लिए दर्शन नालकांडे और नचिकेत भूते ने 2-2 विकेट हासिल किए.
𝙒𝙞𝙣𝙣𝙚𝙧𝙨 𝘼𝙧𝙚 𝙂𝙧𝙞𝙣𝙣𝙚𝙧𝙨! ☺️ ☺️
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 18, 2025
Smiles all-around in the Karnataka camp as they lift the #VijayHazareTrophy 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/ZZjfWXaajB#Final | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ou7SnnPWcG
विदर्भ के ध्रुव शौरी का शतक गया बेकार
विदर्भ के लिए ओपनर ध्रुव शौरी के शानदार शतक (110) रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. उनके अलावा हर्ष दुबे ने (63) की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन विदर्भ की टीम लक्ष्य का पीछा करने से 36 रन पीछे रह गई. इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान करुण नायर का बल्ला नहीं चला जो विदर्भ के हारने की वजह बना.
𝗞𝗮𝗿𝗻𝗮𝘁𝗮𝗸𝗮 𝗔𝗿𝗲 𝗧𝗵𝗲 #𝗩𝗶𝗷𝗮𝘆𝗛𝗮𝘇𝗮𝗿𝗲𝗧𝗿𝗼𝗽𝗵𝘆 𝗖𝗵𝗮𝗺𝗽𝗶𝗼𝗻𝘀! 🏆 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 18, 2025
Their 5⃣th Final & it's their5⃣th Title! 🙌 🙌
Karnataka beat the spirited Vidarbha side 36 by runs to win the #Final! 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/ZZjfWXaajB @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Y7z0Pcho6w
नायर 27 रनों की पारी खेल प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर बोल्ड हो गए. उनके अलावा यश कदम (15), जितेश शर्मा (34), शुभम दुबे (8) और अपूर्व वानखेड़े (12) रन बनाकर आउट हो गए. कर्नाटक के लिए अभिलाष शेट्टी, प्रसिद्ध कृष्णा और वासुकी कौशिक ने 3-3 विकेट हासिल किए और उनकी टीम को 36 रनों से जीत दिला दी.
💯 for Dhruv Shorey 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 18, 2025
His 3rd ton in a row...and he gets there in style 👌👌#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/ZZjfWXaajB pic.twitter.com/QNLAgOAveA
That moment when R Smaran reached his 💯👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 18, 2025
What a superb knock 👌#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/ZZjfWXaajB pic.twitter.com/IOFJHC4dxB